RCB : आईपीएल (IPL) क्रिकेट के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में विराट कोहली का सबसे अहम रोल था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 के सीजन में सबसे अधिक रन बनाए थे लेकिन अब जब दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
उसके बाद मीडया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम विराट कोहली, ग्लेंन मैक्सवेल समेत 10 खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालना का फैसला कर सकती है.
विराट कोहली को रिलीज़ कर सकती है RCB
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से पिछले 16 सीजन से खेल रहे है. इस दौरान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक 252 मुक़ाबले खेले है. इन 252 मुक़ाबलों की 244 पारियों में विराट कोहली ने 38.67 की औसत और 131.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8004 रन बनाए है.
विराट कोहली ने इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 8 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारी खेली है. विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है लेकिन उसके बावजूद मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है.
मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस समेत 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती हैं RCB
आईपीएल 2024 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अंतिम के 6 ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में जीत अर्जित करते हुए प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट अब फ्रेंचाइजी में अगले 3 साल के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है.
जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) से पहले टीम मैनेजमेंट ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसफ और लोकी फेर्गुसन को रिलीज़ कर सकती है.
दिनेश कार्तिक RCB की टीम मैनेजमेंट में हुए शामिल
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना आखिरी आईपीएल मुक़ाबला खेलने के बाद पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेश कार्तिक अब आईपीएल 2025 के सीजन से फ्रेंचाइजी के लिए मेंटर और बैटिंग कंसलटेंट की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आएंगे.