Posted inक्रिकेट (Cricket)

RCB का खिलाड़ी होने की सजा भुगतेगा ये प्लेयर, गंभीर नहीं देंगे ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की प्लेइंग XI में एक भी मौका

RCB

India vs Australia T20 Series : भारतीय टीम अब 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ टी 20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही और सीरीज को 2 -1 से जीता। अब भारतीय टीम अब पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

इस सीरीज में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मौका नहीं देंगे। यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ जुड़ा हुआ हैं लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आइये जानते हैं कौन हैं वो RCB का खिलाड़ी ?

गंभीर की सोच का शिकार हुआ RCB का खिलाड़ी

इस सीरीज में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी की बात हो रही हैं वह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा हैं। जितेश को प्लेइंग इलेवन में न चुने जाने को लेकर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका अहम मानी जा रही है। गंभीर हमेशा उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो उनकी रणनीति में फिट बैठते हों या पहले से उनके भरोसेमंद हों। यही वजह है कि जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है ।

जितेश शर्मा, जिन्होंने IPL 2025 में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया था, अब उसी टैग की “सजा” भुगतते दिख रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट और फिनिशिंग क्षमता बेहतरीन है, लेकिन गंभीर की सोच में फिट न बैठने के कारण एक बार फिर उन्हें प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ सकता है।

बार-बार स्क्वाड में शामिल, फिर भी नहीं मिला मौका

जितेश शर्मा को पिछले कई महीनों से भारतीय टी20 टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है। एशिया कप 2025 में उन्हें टीम में शामिल किया गया , लेकिन उस टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन हर बार उन्हें “बेंच स्ट्रेंथ” का हिस्सा बनाकर ही रखा गया। वह टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल तो रहते हैं, लेकिन संजू सैमसन की मौजूदगी के कारण उन्हें अभी तक प्लेइंग XI में उतरने का मौका नहीं मिल पाया है।

घरेलू और आईपीएल में रहा प्रभावशाली प्रदर्शन

RCB vs SRH IPL 2025: Why is Jitesh Sharma Captaining Royal Challengers  Bengaluru Today? - myKhel
जितेश शर्मा का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट और टी20 दोनों में लगातार प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिनमें 100 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 147.06 और सर्वाधिक स्कोर 35 रन रहा है। भले ही मौके सीमित मिले हों, लेकिन उन्होंने हर पारी में आक्रामक बल्लेबाज़ी की झलक दिखाई है।

आईपीएल में जितेश ने अपनी पहचान एक फिनिशर के रूप में बनाई है। 55 मैचों में उन्होंने 991 रन बनाए हैं, जिसमें स्ट्राइक रेट 157.06 और सर्वाधिक स्कोर 85 रन रहा है। उन्होंने 62 छक्के और 77 चौके जड़े हैं। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अपनी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के दम पर वह भारतीय टी20 टीम के लिए एक मजबूत फिनिशर विकल्प माने जाते हैं।

ये भी पढ़े : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या कैनबरा टी20 की प्लेइंग XI में जगह देने की जिद्द पर अड़े

FAQS

जितेश शर्मा कौन हैं?

जितेश शर्मा एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और फिनिशिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज कब शुरू होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 से होगी।

 

 

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!