RCB Predicted playing xi against csk in the first match of ipl 2024

RCB: पिछले दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले हाफ के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया। बता दें कि दूसरे हाफ का शेड्युल लोकसभा चुनाव की तारीख आने के बाद घोषित किया जाएगा। 22 मार्च को इस टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज होने वाला है। पहले मैच में गत विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) होगी। इस महामुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

सीएसके के खिलाफ अच्छा नहीं RCB का रिकॉर्ड

RCB
RCB

चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमों में से एक हैं। मैदान पर जब कभी भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है, फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद होती है। इन दोनों की टक्कर में सीएसके का पलड़ा अधिक भारी रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। चेन्नई ने इसमें से 21 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की टीम केवल 10 में ही जीत दर्ज करन में सफल रही। एक मैच बिना परिणाम के रहा था।

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ पैसों का भूखा हैं…’ हार्दिक पांड्या के IPL खेलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, बताया एक नंबर का लालची

फाफ डुप्लेसिस के हाथों में होगी कमान

आगामी आईपीएल 17 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी (RCB) की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में रहने वाली है। उनके कंधों पर इस टीम को पहली बार खिताब जिताने की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। पिछले साल उनकी कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई थी। बैंगलोर को 14 मुकाबलो में से सात में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 14 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद रही थी। इस बार फैंस को उनसे बेहतर करने की उम्मीद रहेगी।

ये खिलाड़ी पहली बार होंगे टीम का हिस्सा

आरसीबी (RCB) की ओर से आईपीएल 2024 में कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान पहली बार खेलने वाले हैं। सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में उनका संभावित अंतिम-11 क्या होगा, आइए देखते हैं।

सीएसके के खिलाफ पहले मैच में RCB की संभावित XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, करन शर्मा, मयंक डागर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन।

इमपैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, विल जैक्स, सुय्यश प्रभुदेसाई।

 

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका