इन दिनों BCCI, भारतीय सरजमीं पर WPL को आयोजित कर रही है और यह इवेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुँचा है। WPL में खेले गए हर एक मुकाबले बहुत ही रोमांचक साबित हुए हैं और आसान शब्दों में इसकी रोमांचकता को बयान करें तो दर्शकों के लिए हर एक मुकाबला फुल पैसा वसूल साबित हुआ है।
बीते दिन WPL के एलिमनेटर मुकाबले में RCB की टीम को जीत मिली और इस जीत के साथ टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। RCB की टीम को जैसे ही मुकाबले में जीत मिली वैसे ही सभी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया और सेलिब्रेशन का ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ।
एलिमनेटर मुकाबले में मिली मुंबई को हार
WPL का एलिमनेटर मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और RCB के बीच दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इस मुकाबले में RCB की टीम ने आसानी के साथ जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शुरुआत तो सधी हुई की लेकिन बाद में टीम रन रेट के प्रेशर को हैडल नहीं कर पाई और टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई।
एलिस पैरी रहीं मैच की हीरो
WPL के एलिमनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और जीत के बीच एलिस पैरी (Ellyse Perry) खड़ी हो गईं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी ने 50 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली और इसी पारी की बदौलत ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान भी पेरी ने सधी हुई शुरुआत लेने वाली यास्तिका भाटिया को बोल्ड कर मैच में टीम की पकड़ मजबूत की थी।
वायरल हुआ RCB का सेलिब्रेशन वीडियो
जैसे ही RCB की टीम ने WPL के एलिमनेटर मुकाबले को अपने नाम किया मैदान के सहित ड्रेसिंग रूम में जोरदार सेलिब्रेशन होना शुरू हो गया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना सहित सभी खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाने लगे और शुभकामनाएं देने लगे। RCB की टीम ने पहली मर्तबा WPL के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है और ऐसे में खिलाड़ियों के बीच ये उत्साह होना जरूरी है। RCB की टीम अब रविवार के दिन WPL इतिहास में अपना पहला फाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी।
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗖𝗕 👏@RCBTweets secure a 5-run win over #MI in an edge of the seat thriller in Delhi 📍🤝
They will now play @DelhiCapitals on 17th March! ⌛️
Scorecard ▶️https://t.co/QzNEzVGRhA#MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/0t2hZeGXNj
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
दिल्ली के साथ होगी खितबी जंग
WPL का फाइनल मुकाबला RCB और DC के बीच दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 17 मार्च दिन खेला जाएगा। RCB की टीम एक ओर जहां पहली मर्तबा फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ DC की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई की है। WPL के इस फाइनल मुकाबले को जो भी टीम अपने नाम करेगी वो पहली मर्तबा चैंपियन बनेगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियों को तेज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें – BCCI ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, अब यहाँ खेलेगी मैच