RCB released Maxwell-Siraj, CSK released Jadeja and Mumbai released Rohit-Ishan! Before IPL 2025, these 23 big players were released by the franchises

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कोई भी टीम अधिकतम तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। ऐसे में लगभग सभी टीमों के कई स्टार खिलाड़ी रिलीज होंगे और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन सभी आईपीएल टीमों के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम काफी ज्यादा है। लेकिन उनका रिलीज होना ऑलमोस्ट तय दिखाई दे रहा है।

IPL 2025 से पहले रिलीज हो सकते हैं यह 23 खिलाड़ी

RCB released Maxwell-Siraj, CSK released Jadeja and Mumbai released Rohit-Ishan! Before IPL 2025, these 23 big players were released by the franchises

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का नाम शामिल है। चूंकि रोहित शर्मा इस टीम की ओर से आगे नहीं खेलना चाहते हैं। वहीं आईपीएल 2024 में ईशान का प्रदर्शन काफी खराब था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

अगले सीजन के आगाज से पहले आरसीबी जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है, क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा था।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर को रिलीज कर सकती है। चूंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद अगले सीजन से पहले वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर सकती है। चूंकि तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया था।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें आर अश्विन और सिमरोन हेटमायर का नाम शामिल है। चूंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल वालों की दिल्ली भी अगले सीजन के शुरू होने से पहले अपनी टीम से मुकेश कुमार और इशांत शर्मा को बाहर कर सकती है। चूंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी कम मैच खेले थे।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी अपने तीनों कप्तानों (शिखर धवन, सैम कुरेन और जितेश शर्मा) को रिलीज कर सकती हैं। चूंकि तीनों का प्रदर्शन काफी खराब था।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन के शुरू होने से पहले जिन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है उनमें मिचेल स्टार्क और चेतन सकारीया का नाम शामिल है।

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस जिन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें केन विलियमसन, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा का नाम शामिल है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

अगले सीजन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स अपनी टीम में से कप्तान केएल राहुल और अमित मिश्रा को रिलीज कर सकती है। चूंकि इस सीजन कप्तान और मालिक के बीच विवाद देखने को मिला था और अमित की उम्र काफी अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें: वार्मअप मैच में ही हो गया कंफर्म, इस प्लेइंग 11 के साथ वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, सिर्फ कोहली इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस