Posted inक्रिकेट (Cricket)

कैमरन ग्रीन-रजत पाटीदार को RCB ने किया रिलीज! विराट की टीम ने IPL 2025 से पहले इन 18 बड़े खिलाड़ियों को भी निकाला

RCB

RCB: आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के अंदर काफी उथल-पुथल मचने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमों के मुताबिक नीलामी से पूर्व सभी फ्रेंचाइजी केवल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी। यानि बाकी धुरंधरों को उन्हें रिलीज करना पड़ेगा।

कुछ ऐसी ही हाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भी रहने वाला है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम भी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और स्पिन के महारथी बल्लेबाज रजत पाटीदार को छोड़ सकती है। साथ ही सूची में कई और धाकड़ क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है। आरसीबी अगले सीजन से पहले किन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है, सारी संभावनाओं पर आइए एक बार इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।

ग्रीन-पाटीदार की RCB से होगी छुट्टी

RCB

आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अगले सीजन में नए सिरे से टीम बना सकती है। मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में यह फ्रेंचाइजी कुछ अच्छे प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने को देखेगी।

हालांकि उससे पूर्व आरसीबी को अपने कुछ स्टार क्रिकेटरों को रिलीज भी करना होगी। ऐसे में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green), जिसे पिछले सीजन में इस टीम ने 15 करोड़ की कीमत में खरीदा था, उन्हें बाहर कर सकती है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) सूची में दूसरा नाम हैं।

Virat Kohli किए जाएंगे रिटेन

आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा रहने वाले विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजी अगले सीजन में रिटेन कर सकती हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने इस फ्रेंचाइजी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व यश दयाल को भी यह टीम दुबारा अपने साथ जोड़ सकती है। दो युवा खिलाड़ियों जिन्हें बेंगलुरु रिटेन कर सकती है, उसमें सुयश प्रभुदेसाई व महिपाल लोमरोर का नाम मौजूद है। बाकी सभी प्लेयर्स को यह फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है।

RCB इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विल जैक्स, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विषक, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

 

यह भी पढ़ें: बुरी तरह से चोटिल होकर 6 महीनों के लिए बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़, IPL 2025 में अब ये खिलाड़ी बनेगा CSK का नया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!