RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक 17 सीजन खेले जा चुकें हैं। जिसमें अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम चैंपियन नहीं बन पाई है। 17वें सीजन में आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। लेकिन टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के साथ हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि, आरसीबी (RCB) टीम की गेंदबाजी कई सालों से खराब रही है। जिसके चलते टीम को हर सीजन हार का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले आरसीबी अबा ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने जा रही है। जानतें हैं कि, कौन है यह खिलाड़ी और किस देश के लिए खेलता है।
RCB टीम में शामिल हो सकता है यह खिलाड़ी
आरसीबी (RCB) टीम अब अपने स्क्वाड में जिम्बाब्वे के युवा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को शामिल कर सकती है। क्योंकि, ब्लेसिंग मुजरबानी का प्रदर्शन जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार रहा था।
जिसके चलते अब आईपीएल 2025 में ब्लेसिंग मुजरबानी को ऑक्शन में आरसीबी टीम खरीद सकती है। जिसके चलते आरसीबी में अब हमें ब्लेसिंग मुजरबानी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी को टी20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है।
एंडी फ्लॉवर ने भी की तारीफ
जिम्बाब्वे टीम को भारत के खिलाफ भले ही सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के प्रदर्शन से सभी लोग प्रभावित हैं। जबकि जिम्बाब्वे टीम के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लॉवर को भी ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंदबाजी ने काफी प्रभावित किया है। जिसके चलते आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लॉवर अब ब्लेसिंग मुजरबानी को आरसीबी में शामिल करने की बात टीम मैनजमेंट से कर सकते हैं।
शानदार रहा है टी20 में प्रदर्शन
आईपीएल में अभी तक ब्लेसिंग मुजरबानी को खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को अब देखते हुए उन्हें आईपीएल 2025 में मौका मिलना तय माना जा रहा है। ब्लेसिंग मुजरबानी ने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 6 विकेट झटके और उनकी इकॉनमी रेट महज 6 की रही है।
भारतीय बल्लेबाज किसी भी मुकाबले में ब्लेसिंग मुजरबानी की पिटाई नहीं कर पाए। ब्लेसिंग मुजरबानी अबतक 56 टी20 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 22 की औसत और 7 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 66 विकेट झटके हैं।