Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हो, मगर वह आईपीएल अभी भी खेलना जारी रखेंगे। इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में इस 35 वर्षीय बल्लेबाज के जलवे देखने को मिल सकते हैं। हालांकि विराट (Virat Kohli) को आरसीबी रिटेन करेगी या नहीं, इसपर फिलहाल सवालिया निशान लगा हुआ है।

सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, इसके मुताबिक यह फ्रेंचाइजी अपने स्टार क्रिकेटर के साथ आईपीएल 2025 में करार नहीं करेगी। इसके अलावा पिछले सीजन में इस टीम की कप्तानी करने वाले फाफ डूप्लेसिस व ग्लेन मैक्सवेल समेत 5 अन्य खिलाड़ियों की भी छुट्टी होने वाली है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli को आरसीबी करने वाली है रिलीज!

Virat Kohli

मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों की बात आएगी तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर आएगा। इस खिलाड़ी ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मैट में रनों का अंबार लगा दिया। वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न जाने कितने सारे रिकॉर्ड ऐसे बनाए हैं, जिसे तोड़ना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं।

इसके अलावा हाल ही में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल मैच को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में विराट (Virat Kohli) फ्लॉप रहे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टी20 इंटरनेशनल के बाद आईपीएल में भी उनका करियर खत्म हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आरसीबी उन्हें रिलीज कर सकती है।

इन 5 खिलाड़ियों की भी होगी टीम से छुट्टी

आईपीएल 2025 से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें दुनिया के कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। साथ ही सभी टीमें केवल 3 ही प्लेयर को रिटेन कर सकती है। यानि उन्होंने अपनी टीम के बाकी 22 खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। इसका मतलब है आरसीबी (RCB) को भी फाफ डूप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, टॉम करन, अल्जारी जोसेफ की टीम से छुट्टी करनी पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment

इस दिन होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) पर सभी फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। बता दें कि यह इस साल के आखिर में दिसंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है। पिछले साल मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया गया था। एक बार फिर दुबई इसे होस्ट कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले नीता अंबानी ने लिया कड़ा एक्शन, हार्दिक पांड्या से छीनी कप्तानी, लेकिन रोहित नहीं 2 शतक जड़ने वाले को बनाया कैप्टन