Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: दिल्ली से 2100 KM दूर खत्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स का सफर, करो या मरो मैच में 47 रन से जीत प्लेऑफ के बेहद करीब बेंगलुरु

RCB VS DC

RCB VS DC : आज (12 मई) को दिन का दूसरा मुक़ाबला और सीजन का 62वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB VS DC) के बीच में बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कप्तानी करने वाले अक्षर पटेल (Akshar Patel)  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार की पारी की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.

188 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरुआत बेहद ही साधारण रही है और टीम पहले 6 ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 4 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद इस मुक़ाबले में कप्तानी करने वाले अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने शाई होप के साथ टारगेट को चेस करने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी पारी में 140 रन ही बना पाई और इस तरह से यह मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 47 रनों से मुक़ाबला अपने नाम किया.

RCB VS DC : MATCH HIGHLIGHTS

RCB VS DC

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • इशांत शर्मा के पहले ओवर में विराट कोहली ने छक्का लगाया.
  • खलील अहमद के दूसरे ओवर से 13 रन आए.
  • तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने कप्तान फाफ को 6 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के चौथे ओवर में इशांत शर्मा ने विराट कोहली को 27 के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • पांचवे ओवर में मुकेश कुमार को 3 चौके लगे.
  • पावरप्ले के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • कुलदीप यादव के सातवें ओवर में रजत पाटीदार ने 2 छक्के लगाए.
  • आठवें ओवर में अक्षर पटेल ने 11 रन दिए.
  • कुलदीप यादव के 9वें ओवर में रजत पाटीदार का कैच छूटा.
  • पारी के 11वें ओवर में रासिख़ ने 8 रन दिए.
  • पारी के 12वें ओवर में मात्र 3 रन आए.
  • 13वें ओवर में रासिख़ दार ने रजत पाटीदार को 52 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में मात्र 3 रन दिए.
  • 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने विल जैक्स को 41 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • इशांत शर्मा ने 16वें ओवर में 9 रन दिए.
  • कुलदीप यादव के 17वें ओवर में 3 छक्के लगे.
  • खलील अहमद ने 18 ओवर में 2 विकेट लेकर मात्र 5 रन दिए.
  • रासिख़ दार ने 19 ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • पारी के अंतिम ओवर में मुकेश कुमार ने 8 रन दिए.
  • 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 9 विकेट पर 187 रन था.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • स्वप्निल सिंह ने डेविड वॉर्नर को पहले ओवर में 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • सिराज के दूसरे ओवर से 15 रन आए.
  • यश दयाल ने पहली ही ओवर में अभिषेक पोरेल और फ्रासर को पवैलियन भेज दिया.
  • चौथे ओवर में कुमार कुशाग्र को सिराज ने 2 के स्कोर पर आउट कर दिया.
  • पांचवे ओवर में यश दयाल ने 13 रन दिए.
  • पावरप्ले के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • कर्ण शर्मा के सातवें ओवर में 9 रन आए.
  • लौकी फेर्गुसन ने पारी के आठवें ओवर में 8 रन दिए.
  • ग्रीन ने 9वें ओवर में 10 रन दिए.
  • 10वें ओवर में लौकी फेर्गुसन ने शाई होप को 29 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • 11वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स रनआउट हुए.
  • कर्ण शर्मा के 12वें ओवर में 10 रन आए.
  • विल जैक्स के 13वें ओवर में 16 रन आए.
  • लौकी फेर्गुसन के इस ओवर में 8 रन आए.
  • 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 47 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • 16 वें ओवर में अक्षर पटेल को यश दयाल ने 57 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 17वें ओवर में मात्र 3 रन आए.
  • लौकी फेर्गुसन ने ,मुकेश कुमार को 3 के स्कोर पर आउट किया.
  • दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पारी में 140 रन बनाए और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुक़ाबला 47 रनों से अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : VIDEO: अचानक दुश्मनी में बदली दोस्ती, पहली बार इशांत ने कोहली को IPL में किया आउट, तो भड़के विराट, LIVE कैमरे पर दिया धक्का

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!