RCB VS GT

RCB VS GT : आज (03 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच में सीजन का 52वां मुक़ाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और गुजरात टाइटंस को उनकी पारी में मात्र 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाते हुए पॉवरप्ले में ही टीम स्कोर को 92 रन तक पंहुचा दिया था. जिसके बाद मुक़ाबले में रिजल्ट के एक औपचारिकता ही थी जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने 13.4 ओवर की बल्लेबाज़ी करते हुए मुक़ाबला 4 विकेट से अपने नाम करते हुए पूरा किया.

Advertisment
Advertisment

RCB VS GT : MATCH HIGHLIGHTS

RCB VS GT

गुजरात टाइटंस की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर में मात्र 1 रन दिए.
  • सिराज ने दूसरे ओवर में साहा को 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • यश दयाल ने पारी के तीसरे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • चौथे ओवर में सिराज ने शुभमन गिल को 2 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • छठे ओवर में साई सुदर्शन को ग्रीन ने 6 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पॉवरप्ले के अंत में टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • विजय कुमार ने पारी के सातवें ओवर में 11 रन दिए.
  • आठवे ओवर में मिलर और शाहरुख़ खान ने ग्रीन के ओवर से 7 रन हासिल किए.
  • पारी के 9वें ओवर में यश दयाल ने 8 रन दिए.
  • 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन था.
  • ग्रीन के 11वें ओवर में 11 रन आए.
  • कर्ण शर्मा ने 12वें ओवर में मिलर को 30 के स्कोर पर आउट किया.
  • 13वें ओवर में विराट कोहली ने शाहरुख़ खान को रन आउट किया.
  • 15 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का टीम स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • कर्ण शर्मा के 16वें ओवर में राहुल तेवतिया ने 19 रन हासिल किए.
  • सिराज ने 17वें ओवर में 9 रन दिए.
  • 18वें ओवर में यश दयाल ने राशिद खान को 18 और तेवतिया को 35 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • सिराज ने 19वें ओवर में 11 रन दिए.
  • अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर गुजरात टाइटंस के तीन विकेट गिरे और पारी 147 रन पर समाप्त हो गई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • मोहित शर्मा के पहले ओवर में कोहली ने 2 छक्के लगाए.
  • लिटल के दूसरे ओवर में फाफ ने 4 चौके जड़े.’
  • पारी के तीसरे ओवर में मानव सुथार ने 12 रन दिए.
  • मोहित शर्मा के चौथे ओवर में फाफ ने अपना अर्धशतक 18 गेंदों पर पूरा किया और ओवर में 4 चौके लगाए.
  • मानव सुथार ने पांचवे ओवर में 14 रन बनाए.
  • पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में लिटल ने फाफ को 64 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पॉवरप्ले के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विकेट से अपने नाम किया मुक़ाबला

  • नूर अहमद ने सातवें ओवर में विल जैक्स को 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • आठवें ओवर में लिटल ने पाटीदार को 2 और ग्लेंन मैक्सवेल को 4 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को तीसरा और चौथा झटका दिया.
  • पारी के 9वें ओवर में मात्र 1 रन आए.
  • 10वें ओवर में लिटल ने ग्रीन को आउट कर टीम को पांचवा झटका दिया.
  • पारी के 11वें ओवर में नूर अहमद ने विराट को 42 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 12वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने 3 चौके लगाए.
  • पारी के 13वें ओवर में 10 रन आए.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 148 रन का स्कोर 4 विकेट रहते अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : VIDEO: कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती, जोंटी रोड्स के स्टाइल में किया रनआउट, तो दिया ऐसा “विराट” रिएक्शन