rcb-vs-lsg-match-highlights-in-ipl-2024 turning points of the match heroic performances

RCB vs LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के लीग का 15वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 20 ओवर में 181 रन बनाने में सफल रही।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने 153 रन ही बना पाई और 28 रनों से मुकाबला हार गई। वहीं, इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कई चौके और छक्के देखने को मिलें। चलिए देखते हैं इस मुकाबले का मैच हाइलाइट्स:

Advertisment
Advertisment

RCB vs LSG Match Highlights:

RCB vs LSG, MATCH HIGHLIGHT: डीकॉक-पूरन के बाद, RCB बल्लेबाजों का धमाका, LSG ने मारी बाज़ी, इन 3 पलों में पलट गया मैच का पासा 1

लखनऊ टीम की पारी का हाल (1-6 ओवर)

  • टॉपली के पहले ओवर लगे 3 चौके।
  • डी कॉक और केएल राहुल ने की ताबड़तोड़ शुरुआत।
  • सिराज के पहले ओवर में डी कॉक ने लगाए 2 छक्के।
  • मैक्सवेल ने डाला बेहतरीन ओवर, दिए मात्र 4 रन।
  • मैक्सवेल ने किया केएल राहुल को आउट।
  • पहले 6 ओवर में बने 54/1 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • मोहम्मद सिराज ने किया देवदत्त पडिकल को आउट।
  • मयंक डागर के पहले ओवर में बने 11 रन।
  • डी कॉक ने 36 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक।
  • ग्रीन के दूसरे ओवर में बने 19 रन।
  • स्टोइनिस ने बनाए 15 गेंद में 24 रन।
  • मैक्सवेल ने 4 ओवर में दिए 23 रन और झटके 2 विकेट।
  • यश दयाल ने अपने तीसरे ओवर में दिए मात्र 2 रन।
  • 16 ओवर में लखनऊ ने बनाए 141/3 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment
  • अनुज रावत ने छोड़ा पूरन का 2 रन पर कैच।
  • डी कॉक 56 गेंद में 81 रन बनाकर हुए आउट।
  • टॉपली ने 17वें ओवर में दिए मात्र 2 रन और किया डी कॉक को आउट।
  • पूरन ने लास्ट 2 ओवर में जड़े 5 छक्के।
  • 20 ओवर में लखनऊ ने बनाए 181 रन।
  • पूरण ने बनाए 21 गेंद में नाबाद 40 रन।
  • लखनऊ की पारी में लगे कुल 10 चौके और 14 छक्के।

आरसीबी की पारी का हाल (1-6 ओवर)

  • लखनऊ ने स्पिनर के साथ पारी की शुरुआत।
  • एम सिद्धार्थ के पहले ओवर में बने मात्र 3 रन।
  • नवीन उल हक़ के पहले ओवर में ही कोहली ने लगाया छक्का।
  • एम सिद्धार्थ ने किया कोहली को आउट।
  • डु प्लेसिस 19 रन बनाकर हुए रन आउट।
  • मयंक यादव ने किया मैक्सवेल को आउट, मैक्सवेल बिना खाता खोले हुए आउट।
  • पहले 6 ओवर में आरसीबी ने बनाए 48/3 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • रवि बिश्नोई के पहले ओवर में बने 6 रन।
  • ग्रीन हुए मयंक यादव की गेंद पर बोल्ड।
  • रजत पाटीदार ने लगाया यश ठाकुर के ओवर में छक्का।
  • रवि बिश्नोई के ओवर में रजत पाटीदार ने लगाया चौका और छक्का।
  • स्टोइनिस ने किया अनुज रावत को आउट।
  • अनुज रावत ने बनाए 21 गेंद में मात्र 11 रन।
  • 21 गेंद में 29 रन बनाकर हुए रजत पाटीदार आउट।
  • मयंक यादव ने 4 ओवर में दिए मात्र 14 रन और झटके 3 विकेट।
  • 16 ओवर आरसीबी ने बनाए 123/6 रन।

लखनऊ ने जीता मुकाबला

  • मयंक डागर हुए बिना खाता खोले हुए रन आउट।
  • महिपाल लोमरोर ने बनाए 13 गेंद में 33 रन।
  • लखनऊ ने जीता 28 रनों से मुकाबला।
  • आरसीबी की पारी में लगे कुल 11 चौके और 7 छक्के।

Also Read: VIDEO: सिराज पर कहर बनकर टूटे डीकॉक, एक ही ओवर में कर दी छक्कों की बारिश, तो विराट कोहली ने पीटा माथा