RCB Playing XI vs DC

RCB Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) का लीग चरण समापन की ओर है और इस समय सभी टीमें प्लेऑफ (Playoff) में क्ववालीफाई करने के लिए अपना-पूरा दमखम लगा रही हैं। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की टीम के बीच मुकाबला है।

दोनों टीमें इस समय करो या मरो की स्थिति में है। यहां से एक भी मुकाबला एक भी हार दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद कर सकती है। हालांकि, रविवार को जब दोनों टीमों की टक्कर होगी, तो किसी एक टीम बोरिया-बिस्तर आईपीएल 2024 बंध जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

Advertisment
Advertisment

Jake Fraser-McGurk से डर फॉफ डु प्लेसिस ने बदली RCB Playing XI

Jake Fraser-McGurk
Jake Fraser-McGurk

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) की तूफानी बल्लेबाजी से डरकर अपनी टीम (RCB Playing XI) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम का सामना करने के लिए कप्तान फॉफ ने अपने टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को वापस शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही कप्तान ने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) की तूफानी बल्लेबाजी को रोकने के लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

DC के खिलाफ RCB Playing XI से यह खिलाड़ी होंगे बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में आरसीबी (RCB) की टीम अपने प्लेइंग इलेवन से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को प्लेइंगल इलेवन से बाहर कर सकती है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) को बाहर कर सकती है।

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को रोकने का भी मास्टर प्लान तैयार कर रही होगी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इस अंक तालिका में पांचवें स्थान पर और विराट कोहली टीम आरसीबी सातवें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली के खेमे कप्तान ऋषभ पंत कोच पोटिंग के साथ मिलकर विराट कोहली, रजत पाटीदार और विल जैक्स को रोकने की प्लानिंग कर रहे होंगे।

RCB Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जय शाह ने ICC को दिखाई अपनी असली ताकत, अब इंग्लैंड में नहीं बल्कि इस जगह खेला जायेगा WTC का फाइनल मुकाबला