RCB: भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अपना मुल्क छोड़कर किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने लगे। सूची में कई सारे लोकप्रिय नाम शामिल है। दरअसल ये प्लेयर टीम इंडिया में मौका न मिलने के चलते निराश हो गए। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने यूएई, यूएसए, कनाडा, ओमान, नेपाल जैसी टीम का प्रतिनिधित्व करना चुना।
पिछले दिनों ऐसे ही एक भारतीय मूल के क्रिकेटर, जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे, उन्होंने 155 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया। उनकी इस पारी ने पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर जो टीम के कप्तान हैं, उनकी टीम को हरा दिया। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
पूर्व RCB प्लेयर ने बल्ले से मचाया कोहराम
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम मिलिंद कुमार (Milind Kumar) है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते 24 सितंबर को अमेरिका क्रिकेट टीम (USA) की ओर से खेलते हुए यूएई के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विपरीत परिस्थितियों में 155 रनों की पारी खेली।
भारत में स्थित दिल्ली में जन्मे आरसीबी (RCB) के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पारी के दौरान महज 110 गेंदें खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारतीय मूल के इस बल्लेबाज का इस दौरान स्ट्राइक रेट 140.91 का रहा था। उनकी इस पारी ने उनकी टीम को शानदार जीत दिलाई।
कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा-जोखा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू के तहत यूएसए और यूएई की टीमें बीते रोज आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो यूएई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अमेरिका की टीम एक समय अपने तीन विकेट महज 74 रनों पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने साईतेजा मुक्म्मला (107) के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की।
इन दोनों की पारियों की बदौलत अमेरिका ने यूएई के सामने 50 ओवर में 340 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में यूएई महज 203 रन बनाकर 136 रनों से मुकाबला हार गई। गेंदबाजी की अगर बात करें तो सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।