आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें सभी फ्रेंचाजियों ने हिस्सा लिया था. ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी खरीदे गए. आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ऑक्शन के दौरान 6 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया.
लेकिन इस दौरान RCB से एक बड़ी गलती हो गई जिसकी वजह से उनकी प्लेइंग इलेवन कमजोर हो गई है और इसी वजह से क्रिकेट फैंस को लग रहा है कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना नहीं पूरा होने वाला है.
RCB से हुई बड़ी चूक
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन के दौरान RCB ने 6 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया जो कुछ इस प्रकार हैं-
अल्ज़ारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) – 11.50 करोड़
सौरव चौहान (भारत) – 20 लाख
टॉम करन (इंग्लैंड) – 1.50 करोड़
यश दयाल (भारत) – 5 करोड़
स्वापनिल सिंह (भारत) – 20 लाख
लॉकी फर्ग्युसन (न्यूज़ीलैंड) – 2 करोड़
हालांकि, इस दौरान RCB से एक चूक ये हो गई कि RCB ने एक भी मुख्य स्पिन गेंदबाज पर बोली नहीं लगाई है. वैसे तो RCB अक्सर अपने स्क्वॉड में एक मुख्य स्पिन गेंदबाज को रखती आई थी. पहले कुछ समय तक युजवेंद्र चहल RCB के स्क्वॉड के हिस्सा थे उसके बाद वानिंदु हसरंगा रहे.
लेकिन इस बार RCB ने वानिंदु हसरंगा को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में एक भी मुख्य स्पिन गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल नहीं किया. चूकि चिन्नास्वामी एक छोटा और बैटिंग फ्रेंडली पिच है ऐसे में RCB ने एक मुख्य स्पिन गेंदबाज ना लेकर बड़ी गलती कर दी है जिसका खामियाजा आईपीएल 2024 के दौरान भुगतना पड़ सकता है.
आईपीएल 2024 के लिए RCB का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसी (कप्तान),विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, रीस टॉपले, विशाक विजय कुमार, आकाशदीप, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह
आईपीएल 2024 के लिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल