RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु (RCB) की टीम 17वें सीजन से लगभग बाहर हो चुकी है। आरसीबी ने अब तक खेले गए कुल 11 मैचों में 7 हार और जीत के साथ अंक तालिका में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आरसीबी  प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए आराम ले सकते हैं।

RCB के अगले मैच में आराम करेंगे विराट कोहली

आरसीबी (RCB) अपना अगला मुकाबला 9 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ब्रेक ले सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप को देखते हुए आराम करने का फैसला कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज विश्व कप को देखते हुए थकान से बचने के लिए आराम करने का फैसला कर सकते हैं। कोहली और सिराज की की जगह आरसीबी की टीम ऑलराउंडर मनोज भंडागे और राजन कुमार को मौका दे सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक पूरे आईपीएल सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में ये दो युवा खिलाड़ियो को मौका देकर आरसीबी अपना बेंच स्ट्रेंथ भी आजमाना चाहेगी।

IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें संस्करण में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 11 मैचों में 67.75  की बल्लेबाजी औसत और 148.08  की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक और एक शतक की मदद से अब तक 542  रन बना चुके हैं। विराट कोहली इस समय आईपीएल (IPL) में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर हैं और आरेंज कैप (Orange Cap) होल्डर हैं। उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।

वहीं, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 44 की औसत और 9.26 की  इकॉनमी रेट से मात्र 8 विकेट ले सके हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप में जगह दी गई है। ऐसे में सिराज को टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक की जरुरत है। पिछले कई महीनों से मोहम्मद सिराज लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप से पहले उन्हें ब्रेक की सख्त जरुरत है। जिससे विश्व कप से पहले वें अपने प्रदर्शन को वापिस पा सके और टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढें: प्राइवेट पार्ट में गेंद लगने से इस भारतीय क्रिकेटर की हुई मौत, मैदान पर ही तड़प तड़पकर तोड़ा दम, फैंस का रो रोकर बुरा हाल

Advertisment
Advertisment