IND vs SL

IND vs SL: तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें अब भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज पर होंगे। बता दें कि ये दोनों (IND vs SL) टीमें 27 जुलाई से तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। श्रीलंकाई टीम इसकी मेजबानी करने वाली है।

बीसीसीआई (BCCI) पहले ही दोनों श्रृंखलाओं के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों से सजी टीम की घोषणा कर दी है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

IND vs SL: श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

IND vs SL

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपना 16 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दिया है। टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी गई है। बता दें कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम के उपकप्तान थे।

इस टूर्नामेंट के बाद स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान छोड़ दी थी। वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने असलंका को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि ये कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज होगी।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

27 जुलाई से भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका ने जो टीम चुनी है, उसमें कई सारे खिलाड़ियों की वापसी करवाई है। वहीं कुछ युवा क्रिकेटरों को भी बड़ा मौका दिया गया है। बता दें कि स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को भी जगह मिली है।

34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2022 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले गेंदबाज बिनुरा फर्नान्डो को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका का 16 सदस्यीय स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का 16 स्क्वॉड:

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस, अविष्का फर्नान्डो, दिनेश चांडीमल, कमिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, चमिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा व बिनुरा फर्नान्डो।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच तो टी दिलीप बने फील्डिंग कोच, 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को जय शाह ने बनाया बल्लेबाजी कोच