दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों के बीच कुछ खबरें ऐसी आई है जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है. दरअसल आईपीएल के बीच जायसवाल के बाद दो और खिलाड़ियों के टीम छोड़ने की खबर सामने आ रही है. वहीं फैंस के लिए ये बड़ा झटका है कि उनका फेवरेट खिलाड़ी टीम को छोड़ कर किसी और टीम में जा रहा है. बता दें ये खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. और आने वाले वक्त में ये आपको टीम इंडिया के लिए धूम मचाते हुए दिख सकते हैं.
तिलक वर्मा बदल सकते हैं टीम
टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर तिलक वर्मा को लेकर मीडिया में ये खबरें चल रही है कि तिलक जल्द ही अपनी टीम बदल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा हैदराबाद की टीम की जगह गोवा की टीम के लिए मुकाबला खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि ये महज़ रिपोर्ट्स हैं तिलक की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ऐसा होता है या नहीं.
सूर्यकुमार यादव को लेकर भी थी खबरें
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर भी इस तरह की खबरें निकल कर सामने आई थी कि सूर्यकुमार यादव भी जयसलवाल की तरह मुंबई की टीम का साथ छोड़ गोवा के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस बात को सिरे से नकार दिया. सूर्य ने रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए रिपोर्ट को बकवास बताया. वहीं इस बात से ये साफ हो जाता है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.
यशस्वी जायसवाल जाएंगे गोवा
टीम इंडिया के स्टार ओपनर और मुंबई की टीम के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने गोवा के लिए खेलने का मन बना लिया है. यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC मांगी है. वहीं जैसे ही उन्हें MCA की ओर से NOC मिल जाएगी वो गोवा की टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 2025-26 का डोमेस्टिक क्रिकेट वो गोवा की टीम के लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार, उसी ने क्रिकेट फील्ड पर मचा बवाल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन