Recommendation for this player comes from above, only then out of compulsion Rohit Sharma gives him a chance in the playing eleven.

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड(India-England) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में जारी है। भारत के तीन बल्लेाबाज फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले सभी की नजर शुभमन गिल के प्रदर्शन पर थी लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एख बार फिर से निराश किया है। स्टार्ट मिलने के बाद एक बार फिर से गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 46 गेंदों में 5 चौके की मदद से 34 रन बनाए। लगातार फ्लॉप होने के बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गिल को टीम से बाहर नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर फैंस के दिमाग में अब यह सवाल उठने लगे हैं कि शायद शुभमन गिल की सिफारिश रोहित शर्मा के पास किसी बड़े आदमी की आती होगी तभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मजबूरी में गिल को बार-बार मौका देना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल को बाहर करने की उठ रही मांग

इस खिलाड़ी के लिए ऊपर से आती हैं सिफारिश, तभी मजबूरी में रोहित शर्मा देते हैं प्लेइंग इलेवन में मौका 1

लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर करने की मांग उठने लगी है। तीनों ही फॉर्मेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में निराशाजनक रहा रहा है। टेस्ट मैचों में तो शुभमन गिल (Shubman Gill)  मानों बल्लेबाजी करना ही भूल गए हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला WTC फाइनल से ही खामोश चल रहा है।

विशाखापट्टनम की पारी को धोड़ दें तो फाइनल से अबतक गिल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उऩका सर्वाधिक स्कोर 47 का रहा है। छह मैचों की बारह पारियों में शुभमन गिल 189 रन ही बना पाए हैं।

नंबर तीन का पोजिशऩ गिल के लिए टेंशन बना

जब से शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट मैचों में नंबर तीन बल्लेबाजी करना शुरू किए हैं। गिल के प्रदर्शन गिरावट आ गई है। गिल ने विशाखापट्टनम टेस्ट से हले तक नंबर 3 पर 7 मैच खेल चुके हैं, जिसमें एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अबतक 11 पारियों में 223 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन का रहा है। गिल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की अबतक तीन पारियों में गिल का बल्ला खामोश ही रहा है।

टेस्ट में कैसा है गिल का करियर

शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में शानदार रहा है, जब वह ओपन कर रहे थे। गिल अबतक 22 मैचों की 40 पारियों 1097 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 128 रन है। गिल के बल्ले से अतक 2 शतक और 4 अर्धशतक निकला है।

यह भी पढ़ेंःविशाखापत्तनम टेस्ट के बीच द्रविड़-अगरकर का बड़ा कदम, खोज निकाले इन 3 भारतीय बल्लेबाजों के रणजी रिप्लेसमें