Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 की नीलामी में इन 5 क्रिकेटरों पर बरसेगा रिकॉर्ड तोड़ पैसा, बुमराह-रोहित भी होंगे नीलामी का हिस्सा

IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) समापन से बस एक दिन दूर है। इस लीग के समापन के साथ ही अगले साल होने साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। अगले साल कई सारे खिलाड़ी जो वर्षों से एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं, संभव है कि किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में खेलते हुए दिखे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी शामिल है। इनके साथ पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली लगेगी।

IPL 2025 में रोहित-बुमराह पर होगी पैसों की बारिश

Rohit Sharma

अगले साल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पांच ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी पांच आईपीएल टाइटल दिलाने वाले रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित शर्मा को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के बीच होड़ लगेगी। वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनको खरीदने के लिए सारी टीमों में होड़ मच जाएगी। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने हमेशा ही अच्छी गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हैं। ऐसे में कोई भी टीम उनपर बड़ी बोलेगी लगाने से पहले नहीं सोचेगी।

मैकगर्क और विल जैक्स पर लगेगी भारी-भरकम बोली

वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2024 में अनसोल्ड रह गए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। मैकगर्क ने इस पूरे सीजन में धमाकेदार 234 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे अगर मैकगर्क ऑक्शन में शामिल होंगे तो इन पर खूब पैसों की बारिश होगी। इंग्लैंड के क्रिकेटर विल जैक्स अगर अगले साल नीलामी का हिस्सा बनते हैं, तो टीम मालिक उनपर पानी की तरह पैसा बहा सकते हैं। इस साल आरसीबी ने जैक्स को 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी अगले साल वैराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार रिटेन कर सकती है। ऐसे में विल जैक्स अगर नीलामी आते हैं, तो उनपर भी पैसों की बारिश होगी। जैक्स ने इस सीजन 175 की स्ट्राइक रेट से और 33 से अधिक औसत से 230 रन बनाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे अगर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में शामिल होते हैं, तो किसी भी फ्रेंचाइजी को शिवम दुबे को अपनी टीम में शामिल करने के लिए भी भारी – भरकम नीलामी राशि खर्च करनी पड़ेगी। शिवम दुबे नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि सीएसके की टीम महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीशा पथीराना को रिटेन करेगी ऐसे में शिवम दुबे नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RCB ने ढूंढ निकाला टीम को ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, IPL 2025 ऑक्शन में कोहली इस खिलाड़ी पर 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!