Posted inक्रिकेट (Cricket)

रेड्डी की वापसी, चोटिल शुभमन गिल बाहर, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

रेड्डी की वापसी, चोटिल शुभमन गिल बाहर, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए India की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Team India For Guwahati Test: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। मौजूदा समय में दोनों ही टीमें कोलकाता में सीरीज का पहला मैच खेलने में व्यस्त हैं।

इस बीच गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड लगभग तय हो गया है। हालांकि, इसमें कप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, क्योंकि वह इंजर्ड हैं।

गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल!

रेड्डी की वापसी, चोटिल शुभमन गिल बाहर, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए India की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारत (India) की पारी के दौरान शुभमन गिल ड्रिंक्स ब्रेक के बाद, वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के कारण बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। गिल ने चौका लगाकर अपना खाता खोला लेकिन फिर उनकी गर्दन में दर्द होने लगा। दर्द इतना ज्यादा था कि गिल अपनी गर्दन को मूव भी नहीं कर रहे थे। बाद, में फिजियो से बातचीत करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला लिया। इस तरह गिल की पारी पर 4 रन पर ही विराम लग गया।

बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है, उसके मुताबिक शुभमन गिल आज बल्लेबाजी करने उतरेंगे, ये अभी तक नहीं है। ऐसे में लग रहा है कि उनकी गर्दन में ज्यादा समस्या है। इसी वजह से गिल गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह कप्तानी की बागडोर उपकप्तान ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। वहीं, उपकप्तानी केएल राहुल को दी जा सकती है।

शुभमन गिल के बाहर होने पर इस खिलाड़ी को India के स्क्वाड में मिल सकता है मौका

शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होते हैं तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत चमक सकती है, जिनका हालिया फॉर्म जबरदस्त है। गायकवाड़ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतक लगाया। वहीं, इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी पिछली चार पारियों में 3 फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। ऐसे में मौजूदा फॉर्म में आधार पर ऋतुराज गायकवाड़ एक सॉलिड विकल्प बन सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक भारत (India) के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे व टी20 इंटरनेशनल में खेल चुके हैं। उनके पास 43 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव है।

नितीश कुमार रेड्डी की भी गुवाहाटी टेस्ट के लिए हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत (India) के स्क्वाड में पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की वापसी होगी। रेड्डी के स्थान पर कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिला है। इसी वजह से नितीश को रिलीज कर दिया गया था, ताकि वो 13 से 19 नवंबर तक राजकोट में होने वाली इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकें।

बीसीसीआई ने बताया था कि वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद, नितीश कुमार रेड्डी की फिर से वापसी होगी और वो दूसरे टेस्ट के लिए भारत (India) के स्क्वाड से जुड़ जाएंगे। गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अन्य किसी बदलाव की संभावना नहीं नजर आ रही है।

अभी तक गिल के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी इंजर्ड भी नहीं है। ऐसे में संभवतः ज्यादातर वही खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा बने रहेंगे, जो कोलकाता टेस्ट के लिए चुने गए हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत (India) का स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

नोट: यह टीम इंडिया का आधिकारिक स्क्वाड नहीं है, क्योंकि शुभमन गिल के बाहर होने की घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसे में लेखक ने संभावना के आधार पर स्क्वाड का चयन किया है। 

FAQs

गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल के स्थान पर India के स्क्वाड में किसे मौका मिल सकता है?
गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल के स्थान पर India के स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट कब से है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट 22 नवंबर से है।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए भारत को मिले नए कप्तान-उपकप्तान, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!