Posted inक्रिकेट

उन्हें वहां से हटाओ..’, अंबाती रायुडू के बिगड़े बोल, व्हील चेयर पर बैठे राहुल द्रविड़ का LIVE कमेंट्री में किया अपमान

'Remove him from there...', Ambati Rayudu's harsh words, insulted Rahul Dravid sitting in a wheel chair in LIVE commentary

Ambati Rayudu: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के एक बारे फिर से बोल बिगड़ गए है. उन्होंने कमेंटरी के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पर काफी तीखा हमला कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि अंबाती रायुडू ने राहुल द्रविड़ के ऊपर क्या टिप्पणी की है.

Ambati Rayudu ने राहुल द्रविड़ के ऊपर उठाये सवाल

उन्हें वहां से हटाओ..', अंबाती रायुडू के बिगड़े बोल, व्हील चेयर पर बैठे राहुल द्रविड़ का LIVE कमेंट्री में किया अपमान 1

दरअसल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में रविवार यानी 30 मार्च को खेला गया था जिसमें राहुल द्रविड़ मैच से पहले पिच का मुआइना करने पिच पर गए थे. इस बार वो पिच का जायजा करने व्हीलचेयर पर गए थे तब ही कमेंटरी के दौरान अंबाती रायडू और संजय मांजरेकर थे. रायुडू ने कहा कि “क्या ऐसे व्हीलचेयर पर मौजूद रहते हुए पिच देख सकते है.”

रायुडू से खफा हैं फैंस


रायुडू के इस बयान के बाद फैंस उनसे काफी खफा उनको कमेंटरी से हटाने की बात कर रहे है. दरअसल वो कमेंटरी में इस बात को जानने की कोशिश कर रहे थे कि क्या व्हीलचेयर के सहारे भी पिच का निरीक्षण किया जा सकता है. रायुडू के बयान से इसके पहले भी फैंस पहले नाराज हो चुके है. उन्होंने पिछले साल बैंगलोर और चेन्नई के बीच हुए अंतिम लीग गेम में बैंगलोर के जीतने के बाद कहा था कि “ये ऐसा सेलिब्रेशन क्यों कर रहे है जैसे कि उन्होंने ट्रॉफी जीत ली हो.”

अंत में रायुडू का बयान हुआ था सही

दरअसल उस मैच में बैंगलोर की टीम ने अप्रत्याशित तरीके से मैच जीता था और प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी, जिसके बाद बैंगलोर की टीम ने काफी ज्यादा जश्न मनाया था और उसके बाद उन्होंने ये बयान दिया था. हालाँकि उसके बाद आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर बहार हो गयी थी.

चेन्नई को मिली दूसरी हार

चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के ताबड़तोड़ अर्धशतक के चलते 180 रन बनाये थे. जिसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत काफी ख़राब हुई थी ऋतुराज ने अकेले दम पर मोर्चा संभाला था और अंत में धोनी और जडेजा ने कोशिश तो की थी लेकिन चेन्नई को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए शेड्यूल का ऐलान, भारत का स्क्वाड, सूर्या (कप्तान), हार्दिक, संजू, अय्यर, चक्रवर्ती…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!