Posted inक्रिकेट (Cricket)

REPORTS: Shreyas Iyer के नाम पर लगी मुहर, ODI में बतौर कप्तान Rohit की लेंगे जगह, इस सीरीज से मिलेगी जिम्मेदारी

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. और इस एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। लेकिन अब श्रेयस अय्यर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है और शायद यह खुशखबरी श्रेयस अय्यर के एशिया कप की टीम में न चुने जाने के गम को भी खुशियों में तब्दील कर सकती है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में अब यह खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Shreyas Iyer बनेंगे वनडे टीम के कप्तान

Shreyas Iyer

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) श्रेयस अय्यर को 2027 वनडे विश्व कप के लिए कप्तान बनने के बारे में विचार कर रहा है। फिलहाल भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। टेस्ट फॉर्मेट की टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। और T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान है।

रोहित के रिटायरमेंट के बाद Shreyas Iyer को मिल सकती है टीम की कप्तानी

भारतीय टीम को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है। एशिया कप जैसे ही खत्म होगा उसके बाद वनडे की कप्तानी को लेकर चयन समिति विचार विमर्श करेगी और इस पर फैसला करेगी। अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले यह ऐलान कर देते हैं कि वो रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं तो श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

शुभ्मन गिल को नहीं मिलेगी वनडे टीम की कप्तानी

दरअसल भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान शुभमन गिल को जब भारत की टेस्ट की कप्तानी मिली तब ऐसा लग रहा था कि बीसीसीआई उनको तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार कर रहा है. लेकिन फिलहाल बीसीसीआई शुभमन गिल के ऊपर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहता है। हालांकि उन्हें एशिया कप में सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है।

अब सूत्रों के लिहाज से यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआई एक ही खिड़की पर तीनों फॉर्मेट का इतना बोझ नहीं डालना चाहता है इसलिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तानी की रेस में आगे आ गए हैं। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है लेकिन बीसीसीआई 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने पर पूरी तरह से विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें :संजू सैमसन एशिया कप से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर टिका फैसला

भारतीय वनडे की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कमान संभाली थी और टीम को ट्रॉफी भी दिलाई थी। उसके बाद से भारत ने कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेली है। फिलहाल रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें भी काफी तेज चल रही है और बीसीसीआई उनसे उनके भविष्य पर बात भी करने वाली है। अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगे वनडे फॉर्मेट की टीम के कप्तान बनेंगे या नहीं यह रोहित शर्मा के भविष्य के रिटायरमेंट के फैसले पर भी काफी ज्यादा निर्भर है।

कुछ इस तरह का है Shreyas Iyer का वनडे करियर

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए उन्होंने भारत के लिए 70 वनडे खेलें हैं। इस दौरान उन्होंने 2845 रन बनाये हैं। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए वनडे में कुल 5 शतक जड़े हैं। दौरान श्रेयस अय्यर का औसत 48.22 का है। श्रेयस अय्यर लगातार दो बैक टू बैक आईसीसी इवेंट में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं।

2023 के वनडे विश्वकप में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए थे जिसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी शामिल था। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

FAQs

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कब किया?

श्रेयस ने भारत के लिए 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।

श्रेयस अय्यर की उम्र क्या है?

श्रेयस अय्यर की उम्र 30 साल है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!