Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी पिछले करीब डेढ़ महीने से आराम फरमा रहे हैं। दरअसल आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) श्रीलंकाई दौरे पर नजर आई थी। इसके बाद शेड्यूल में डेढ़ महीने का गैप था। अब यह टीम एक बार फिर इस महीने एक्शन में दिखने वाली है।
भारत बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए बांग्लादेशी टीम हिंदुस्तान का दौरा करेगी। 19 सितंबर से टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। आगामी सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, किन प्लेयर्स को इसमें बड़ा मौका मिलने वाला है, आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
ऐसा रहेगा Team India का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) जल्द दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत आने वाली है। पहला टेस्ट 19 सितंबर को खेला जाएगा। चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है। दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा।
केएल राहुल को मिलेगी कमान!
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट सीनियर क्रिकेटरों का आराम दे सकती है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल होगा। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका दी जाने की संभावना है। दरअसल पंत को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उस लिहाज से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में पांच बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा का नाम शामिल हो सकता है। ये प्लेयर्स लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (वाइस कैप्टन), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।