Posted inक्रिकेट (Cricket)

Richest Cricket Boards in the World: कौन सा क्रिकेट बोर्ड है सबसे अमीर? BCCI और PCB की कमाई में धरती-आसमान का अंतर

BCCI
BCCI

Richest Cricket Boards in the World: क्रिकेट के खेल का जन्मदाता इंग्लैंड है और जहां-जहां इस देश ने हुकूमत की वहाँ पर इस खेल का प्रभाव तेजी से फैला। चाहे भारत हो, ऑस्ट्रेलिया हो, अफ्रीका के देश हों हर एक जगह इस खेल की लोकप्रियता बनी हुई है। क्रिकेट के खेल के प्रति बढ़ते हुए जुनून को देखकर आईसीसी के द्वारा इस खेल को प्रमोट करने का विचार किया गया और आज कई छोटे देशों में भी इस खेल को पसंद किया जाने लगा है।

क्रिकेट से आईसीसी की कमाई भी अच्छी होती है और इस कमाई का एक खास जरिया होता है आईसीसी टूर्नामेंट, आईसीसी के द्वारा नियमित समय अंतराल में इन टूर्नामेंट को आयोजित किया जाता है और इससे अच्छा रेवेन्यू मिलता है। इसके बाद आईसीसी अपने रेवेन्यू से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी पैसा देता है और इसके साथ ही जो देश क्रिकेट के खेल में अभी नए हैं उन्हें भी आईसीसी के द्वारा फंड दिया जाता है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (Richest Cricket Boards in the World) कौन है? उस बोर्ड की कमाई का मुख्य स्त्रोत क्या है? इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अमीर बोर्ड कौन सा है।

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (Richest Cricket Boards in the World)

Richest Cricket Boards in the World: Which cricket board is the richest? There is a huge difference between the earnings of BCCI and PCB
Richest Cricket Boards in the World: Which cricket board is the richest? There is a huge difference between the earnings of BCCI and PCB
  • बीसीसीआई (BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस वक्त दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड (Richest Cricket Boards in the World) है। बीसीसीआई की नेटवर्थ इस वक्त ₹18,760 करोड़ (लगभग 2.25 अरब डॉलर) है। बीसीसीआई की कमाई का मुख्य स्त्रोत सिर्फ आईसीसी का फंड ही नहीं बल्कि और भी बहुत चीजें हैं। चूंकि देश की जनसंख्या करीब 1 अरब 40 करोड़ के करीब है और देश में क्रिकेट के प्रति दीवानगी बहुत अधिक है। इसी वजह से स्पॉन्सर बीसीसीआई को अपना लोगो उपयोग करने के लिए अत्यधिक पैसों का भुगतान करती है। इसके अलावा आईपीएल के माध्यम से भी बीसीसीआई के रेवेन्यू में इजाफा होता है।

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। मौजूदा समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कुल नेटवर्थ ₹658 करोड़ (लगभग $79 मिलियन) के करीब है। इनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत आईसीसी की फंडिंग तो है ही लेकिन इसके साथ ही बिग-बैश लीग के डिजिटल राइट्स के माध्यम से भी क्रिकेट बोर्ड की कमाई होती है। इसके बाद यह टीम दुनिया की सबसे सशक्त टीम है और इसी वजह से टीम को कई बड़े स्पॉन्सर मिले हुए हैं और इन स्पॉन्सरशिप से भी क्रिकेट बोर्ड की कमाई होती है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले KKR में मची खलबली, वेंकटेश अय्यर-डी कॉक हुए रिलीज, 4 और स्टार्स पर गिरी गाज

  • इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ ₹492 करोड़ (लगभग 59 मिलियन डॉलर) है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कमाई का मुख्य स्त्रोत काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप, वैटालिटी ब्लास्ट लीग और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट हैं। इन टूर्नामेंट को प्रतिष्ठित ब्रांड स्पॉन्सर करते हैं और इससे बोर्ड की अच्छी कमाई होती है। इसके साथ ही आईसीसी के रेवेन्यू शेयर में भी इस बोर्ड की बड़ी भागीदारी शामिल है।

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board)

पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में चौथा सबसे क्रिकेट बोर्ड है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ करीब ₹458 करोड़ (लगभग 55 मिलियन डॉलर) है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई का मुख्य जरिया पाकिस्तान सुपर लीग का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, जर्सी स्पॉन्सरशिप है। इसके साथ ही आईसीसी भी पाकिस्तान को अपने रेवेन्यू का मोटा हिस्सा देती है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड डायरेक्ट कई ब्रांडस के साथ समझौते किए हुए है और उनसे भी इसकी कमाई होती है।

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में पांचवां सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बोर्ड की कुल नेटवर्थ करीब ₹425 करोड़ (लगभग 51 मिलियन डॉलर) है। इस क्रिकेट बोर्ड की कमाई का मुख्य आय बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं। इसके साथ ही जर्सी स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन कर क्रिकेट बोर्ड की अच्छी कमाई हो जाती है और आईसीसी के द्वारा भी इस बोर्ड को फंड दिए जाते हैं।

  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका कमाई के मामले में इस वक्त छठे नंबर पर है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बोर्ड की कुल नेटवर्थ करीब ₹392 करोड़ (लगभग 47 मिलियन डॉलर) है। 1992 में प्रतिबंध हटने के बाद बोर्ड ने नए सिरे से काम करना शुरू किया और दिन बदलने शुरू हो गए। इस बोर्ड की कमाई का मुख्य स्त्रोत SA T20 लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट समेत जर्सी स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन है।

  • जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board)

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले सातवें पायदान पर काबिज है और इनकी कुल नेटवर्थक इस वक्त करीब ₹317 करोड़ (लगभग 38 मिलियन डॉलर) है। इस लीग की कमाई का मुख्य जरिया आईसीसी से मिलने वाला फंड है और इसके साथ ही स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के जरिए भी क्रिकेट बोर्ड की कमाई होती है। कुछ सालों से जिम-एफ्रो लीग भी शुरू हो चुकी है और इसके माध्यम से भी क्रिकेट बोर्ड की कमाई होती है।

  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में आठवें पायदान पर काबिज है और इस वक्त इस बोर्ड की कुल नेटवर्थ करीब ₹166 करोड़ (लगभग 20 मिलियन डॉलर) है। इस क्रिकेट बोर्ड की कमाई का मुख्य जरिया आईसीसी की फंडिंग है और इसके साथ ही लंका प्रीमियर लीग के डिजिटल राइट्स बेंचकर भी क्रिकेट बोर्ड को अच्छे पैसे मिलते हैं।

  • वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board)

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कमाई के मामले में नौवें नंबर पर काबिज है और इसकी कुल नेटवर्थ इस समय ₹125 करोड़ (लगभग 15 मिलियन डॉलर) है। क्रिकेट बोर्ड की कमाई का मुख्य जरिया आईसीसी से मिलने वाली फंडिंग है और इसके साथ ही कैरीबियन प्रीमियर लीग की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को बेच कर क्रिकेट बोर्ड अपनी कमाई करती है। इसके साथ ही स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी इनकी कमाई होती है।

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket)

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इस वक्त कमाई के मामले में दसवें नंबर पर है और इस बोर्ड की कुल नेटवर्थ ₹75 करोड़ (लगभग 9 मिलियन डॉलर) है। इस बोर्ड को आईसीसी के द्वारा फंड किया जाता है और इसके साथ ही फ्रेंचाइजी लीग सुपर स्मैश की डिजिटल राइट्स से भी क्रिकेट बोर्ड कमाई करती है।

BCCI और PCB के बीच है कमाई में इतना अंतर

अगर तुलना करें बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कमाई की तो दोनों के बीच में धरती-आसमान का अंतर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ इस वक्त ₹18,760 करोड़ (लगभग 2.25 अरब डॉलर) है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ इस वक्त ₹458 करोड़ (लगभग 55 मिलियन डॉलर) है। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के बीच ₹18,302 करोड़ रुपयों का अंतर है।

FAQs

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है?
₹18,760 करोड़ (लगभग 2.25 बिलियन डॉलर) रुपयों की नेटवर्थ के साथ बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ कितनी है?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ ₹458 करोड़ (लगभग $55 मिलियन) है।

इसे भी पढ़ें – Where to Watch Asia Cup 2025 Matches: किस चैनल पर देखें एशिया कप 2025? फ्री में कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव प्रसारण

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!