Ashes Combined 11: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज का रोमांच शुरू होने वाला है। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक के लिए फैंस के बीच भी काफी उत्साह है। दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं, ताकि एशेज हाथ से ना निकल जाए।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर 21वीं सदी की कंबाइंड एशेज (Ashes) 11 का चयन किया है लेकिन इन दोनों ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है।
ओपनर्स के रूप में Ashes की कंबाइंड 11 में इन दो दिग्गजों को मिली जगह

एशेज (Ashes) कंबाइंड 11 में रिकी पोंटिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली ही गेंद का सामना करने के लिए पहले स्थान पर मैथ्यू हेडन को रखा है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक की मदद से 8625 रन दर्ज हैं। वहीं, उनके जोड़ीदार के रूप में एलिस्टेयर कुक को पोंटिंग-ब्रॉड ने जगह दी।
कुक ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और एक समय सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार भी माने जा रहे थे लेकिन फिर वो रिटायर हो गए। कुक ने टेस्ट में 33 शतक की बदौलत 12472 रन बनाए हैं।
इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को ओपनर्स के बाद मिली जगह
ओपनर्स के बाद, एशेज (Ashes) कंबाइंड 11 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिकी पोंटिंग को नंबर 3 पर रखा। हालांकि, पोंटिंग ने जो रूट को इस पोजीशन पर रखने के लिए कहा लेकिन ब्रॉड ने कहा कि जब 2019 एशेज में रुट ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी तो यह थोड़ा असहज था। इसी वजह से आप नंबर 3 पर और रुट 4 पर रहेंगे। वहीं, इन दोनों ने नंबर 5 पर स्टीव स्मिथ को जगह दी।
टेस्ट में पोंटिंग के नाम 13378 रन दर्ज हैं, जिसमें 41 शतक भी शामिल हैं। वहीं, जो रुट इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। रुट ने अभी तक 39 शतक की मदद से 13543 रन बनाए हैं। एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट में कप्तानी को तैयार स्टीव स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 36 शतक जड़ते हुए 10477 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर, कीपर और गेंदबाजों के रूप में इन खिलाड़ियों को मिली एशेज कंबाइंड 11 में जगह
21वीं सदी की एशेज (Ashes) कंबाइंड 11 में रिकी पोंटिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड ऑलराउंडर को लेकर थोड़ा अलग-अलग मत देते नजर आए। जहां ब्रॉड ने बेन स्टोक्स की वकालत की, वहीं पोंटिंग ने फ्लिंटॉफ का चयन किया। हालांकि, बाद में पोंटिंग भी स्टोक्स का रखने के लिए राजी हो गए। इसके बाद, विकेटकीपर के रूप में दोनों ने बिना किसी मतभेद के एडम गिलक्रिस्ट को चुना, जिनके नाम टेस्ट में 5570 रन दर्ज हैं।
एशेज (Ashes) कंबाइंड 11 में स्पिनर के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड और रिकी पोंटिंग ने दिग्गज शेन वॉर्न का चयन किया, जो टेस्ट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं और उनके नाम 708 विकेट हैं। इसके बाद, तीन तेज गेंदबाजों में उन्होंने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को चुना और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया। उसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा को ग्यारहवें नंबर पर रखा। खास बात यह है कि उन्होंने ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह नहीं दी।
रिकी पोंटिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड के द्वारा चुनी गई 21वीं सदी की एशेज कंबाइंड 11
मैथ्यू हेडन, एलिस्टेयर कुक, रिकी पोंटिंग, जो रूट, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, पैट कमिंस (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा