Delhi Capitals
Delhi Capitals

Delhi Capitals: बीते दिनों में आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी को बीसीसीआई के द्वारा यूएई में आयोजित किया गया था यह पहली मर्तबा था जब बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल की नीलामी को देश के बाहर आयोजित किया था। आईपीएल 2024 की नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई तो कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड हुए।

आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद से ही सभी फ्रेंचाइजियों ने टीम के अंदर अपने मन मुताबिक बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों ही खबर आई थी कि आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटाते हुए उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था।

Advertisment
Advertisment

अब कहा जा रहा है कि मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट भी आईपीएल 2024 से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही खबर यह भी चल रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनने जा रहे हैं जो अकेले ही विरोधी टीम पर भारी पड़ सकता है।

ऋषभ पंत हो सकते हैं Delhi Capitals के नए कप्तान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आज तक कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है ट्रॉफी के इसी सुखे को समाप्त करने के उद्देश्य से दिल्ली कैपिटल्स के कुछ रिकी पोंटिंग टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।  कहा जा रहा है कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मौजूदा कप्तान डेविड वार्नर को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी सौंप सकते हैं।

ऋषभ पंत ने इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की है और उन्होंने अपनी कप्तानी के अंदर साल 2020 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। ऋषभ पंत की इसी प्रतिभा को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट एक बार फिर से उनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है।

कुछ ऐसा है ऋषभ पंत का Delhi Capitals के लिए प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2016 से आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) का हिस्सा है और इन्होंने हर एक सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है बीते कुछ आईपीएल सत्रों में दिल्ली के प्रदर्शन में जो सुधार हुआ है उसके पीछे ऋषभ पंत का बहुत बड़ा योगदान है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए 98 मैचों की 97 पारियों में 34.61 की औसत और 147.97 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से एक शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, नीता अंबानी के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा, अचानक टीम छोड़ने का फैसला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...