Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका, तो गुस्से में इंग्लैंड पहुंचा ये खिलाड़ी, अब वहीं से खेलेगा टेस्ट-वनडे और टी20

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) का सेलेक्शन होने से पहले कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहें जो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम पक्के सदस्य माने जा रहे थे। हालांकि, जब टीम घोषणा हुई, तो लिस्ट में उनका नाम नहीं था। ऐसे में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इंग्लैंड (England) जा पहुंचा है और अब वहीं से टी20 क्रिकेट खेलेगा। इसके साथ यह खिलाड़ी टेस्ट (Test) और वनडे (ODI)  टीम में जल्द ही शिरकत करते हुए नजर आ सकता है।

T20 World Cup में जगह नहीं, इंग्लैंड में खेलेगा टी20 क्रिकेट

Riley Meredith
Riley Meredith

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने  विटैलिटी टी20 ब्लास्ट के लिए समरसेट की टीम में शामिल हो गए हैं। रिले मेरेडिथ समरसेट के साथ टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल तक टीम के साथ रहेंगे। इससे पहले रिले मेरेडिथ इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। मेरेडिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पाँच T20I खेले हैं, जिसमें 23.50 की औसत से आठ विकेट लिए हैं। वहीं, अपने पूरे T20 करियर में मेरेडिथ ने 91 मैचों में 25.42 की औसत से 114 विकेट लिए हैं।

खेलेंगे वनडे और टेस्ट

27 वर्षीय मेरेडिथ मेट्रो बैंक वन-डे कप के ग्रुप मैचों में भी खेलेंगे। इसके साथ काउंटी चैम्पियनशिप के मैचों में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। मेरेडिथ ने कहा कि वें इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने की चुनौती बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समरसेट इंग्लिश घरेलू खेल में सबसे बड़े नामों में से एक है और अपनी टीम समरसेट के लिए मेरेडिथ ने कहा कि समरसेट वर्तमान विटैलिटी ब्लास्ट चैंपियन है और वें पूरी कोशिश करेंगे कि हमारी टीम एक बार फिर खिताब जीते।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं रिले मेरेडिथ

समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हर्री ने कहा कि समरसेट टीम रिले मरेडिथ जैसी क्षमता और अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ने के बाद खुश हैं। एंडी ने कहा कि मेरेडिथ तेज गति से और स्किल के साथ गेंदबाजी करता है। ऐसे में समरसेट के साथ उसके जुड़ने से हमारे गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूती मिली है। टीम को उसके अनुभव का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने मेरेडिथ को लेकर कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने को लेकर उत्सुक है और गर्मियों में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेगा।

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 में कप्तानी करने वाले इन 5 खिलाड़ियों से मालिकों ने छिनी कप्तानी, लिस्ट में हार्दिक से लेकर राहुल तक का नाम शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!