Rinku-Natarajan's wildcard card entry, Arshdeep-Jadeja out, 15-member team India will be like this for T20 World Cup

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 30 अप्रैल को ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन उस टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और टी नटराजन (T Natarajan) जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है।

मगर अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक बार फिर नई टीम का ऐलान करने वाली है, जिसमें दोनों को शामिल कर लिया जाएगा। जबकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बाहर चले जाएंगे। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की आने वाली टीम पर और मौजूदा टीम पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 की टीम में बदलाव कर सकती है बीसीसीआई

Rinku-Natarajan's wildcard card entry, Arshdeep-Jadeja out, 15-member team India will be like this for T20 World Cup

दरअसल, 30 अप्रैल, मंगलवार के दिन बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्होंने 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ ही 4 रिज़र्व खिलाड़ियों का ऐलान किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि आईसीसी के टीम संधोशन नियम का इस्तेमाल कर बोर्ड टीम में अहम बदलाव करने वाली है, जिसके तहत रिंकू सिंह और टी नटराजन की एंट्री होने वाली है। वहीं अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को बाहर कर दिया जाएगा। इसकी वजह अर्शदीप और जडेजा का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है।

अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को किया जाएगा टीम से बाहर!

बता दें कि अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा आईपीएल 2024 में अभी तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिस वजह से उनके टीम से बाहर होने की खबरें तेज हो गई हैं। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने इन दोनों की जगज नट्टू और रिंकू को खिलाने का मन बनाया है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर आईसीसी ने यह फरमान जारी कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रही सभी टीमें 25 मई तक टीम में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में काफी आसार है कि दोनों की एंट्री हो सकती है। साथ ही अगर ऋषभ पंत खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल भी आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में अर्शदीप, जडेजा, रिंकू और नटराजन का प्रदर्शन

इस सीजन रिंकू ने अब तक 132 रन बनाए हैं। वहीं नटराजन ने 8 मैच में 15 विकेट लिए हैं। जबकि अर्शदीप के नाम 10 मैचों में सिर्फ 13 विकेट हैं। साथ ही वह काफी महंगे भी रहे हैं। इसके साथ जडेजा ने सिर्फ 159 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिया है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई वाकई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में बदलाव करेगी या नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: लगातार हार से आकाश अंबानी का फूटा गुस्सा, हार्दिक पांड्या होंगे बाहर, अब ये दिग्गज होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान