Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में रिंकू सिंह ने फिर मचाया कोहराम, खेली 176 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 17 चौके 6 छक्के

6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी में Rinku Singh ने फिर मचाया कोहराम, खेली 176 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 17 चौके 6 छक्के

Rinku Singh 176 Runs Innings Ranji Trophy: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं, इंडिया ए दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार में हिस्सा ले रही है। इस बीच भारत में खेले जा रहे प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी रोमांच जारी है, जिसमें कई शानदार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी रणजी ट्रॉफी में छाए हुए हैं और अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। तमिलनाडु के खिलाफ रिंकू की 176 रनों की पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है।

तमिलनाडु के खिलाफ Rinku Singh ने दिखाया बल्ले से जौहर

6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी में Rinku Singh ने फिर मचाया कोहराम, खेली 176 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 17 चौके 6 छक्के

श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से तमिलनाडु के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए और उन्हें सफल नहीं होने दिया। 149 के स्कोर पर यूपी ने अपना तीसरा विकेट गंवाया और यहां से रिंकू की एंट्री हुई।

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार लय दिखाई और सबसे पहले 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद रिंकू ने 157 गेंदों में अपने फर्स्ट क्लास करियर का नौवां और मौजूदा रणजी सीजन का लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। शतक पूरा करने के बाद भी रिंकू ने अपना धैर्य नहीं खोया और फिर 150 रनों का आंकड़ा पार किया। लग रहा था कि रिंकू के बल्ले से दोहरा शतक आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 24 रन से चूक गए।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने तमिलनाडु के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 247 गेंदों का सामना किया और 176 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और छह छक्के आए। रिंकू की शानदार पारी के कारण ही तमिलनाडु के पहली पारी के स्कोर 455 के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 460 रन बना पाई और 5 रन की अहम बढ़त हासिल की, जो बाद में निर्णायक साबित हो सकती है।

दमदार रिकॉर्ड के बावजूद रिंकू सिंह को नहीं मिला अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में मौका

कहा जाता है कि घरेलू क्रिकेट में अगर आप अच्छा करते हैं तो फिर आपके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुल जाते हैं लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए यह बात सही साबित नहीं हो रही है। रिंकू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में बहुत ही कमाल का रिकॉर्ड है लेकिन वो अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि उन्हें इंडिया ए के लिए भी चार दिवसीय मैचों के लिए काफी समय से नहीं चुना गया है।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 52 मैचों की 74 पारियों में 59.30 की शानदार औसत से 3677 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 22 अर्धशतक भी आए हैं। रिंकू के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें भारतीय टेस्ट में चुने जाने की वकालत कर रहे हैं।

देखना होगा कि कब चयन समिति रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का दरवाजा खोलती है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को कई महीने तक टेस्ट नहीं खेलना है।

FAQs

रिंकू सिंह ने रणजी में किसके खिलाफ 176 रनों की पारी खेली?
रिंकू सिंह ने रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली।
रणजी में रिंकू सिंह ने अब तक कितने शतक बनाए हैं?
रणजी में रिंकू सिंह ने अब तक 9 शतक बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रसेल-ग्रीन-मैक्सवेल नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी बन सकते IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन्हें मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!