Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभिषेक-रिंकू की वाइल्ड कार्ड एंट्री, तो ये 2 खिलाड़ी बाहर, अब ये नई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगी वेस्टइंडीज

T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की अगुआई में जिस टीम का ऐलान किया है उसके कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालने के बारे में मैनजमेंट को विचार करना चाहिए।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इन खिलाड़ियों की जगह पर मैनेजमेंट को T20 World Cup की टीम में उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो इस वक़्त IPL 2024 में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार, 25 मई 2024 तक T20 World Cup की टीम में बदलाव की गुंजाइश है।

T20 World Cup की टीम में मिल सकता है अभिषेक-रिंकू को मौका

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

इन दिनों IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में बदलाव करते हुए रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा को मौका देने का विचार कर सकती है।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस सत्र में खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 36.35 की औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं इन्होंने इस सीजन में अभी तक 35 छक्के और 30 चौके लगाए हैं। जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस सीजन में 146.53 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं T20 World Cup से बाहर

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को T20 World Cup की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम से यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को बाहर निकालने के बारे में विचार कर सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से इन्हें बाहर निकालने की मांग उठाई जा रही है।

T20 World Cup के लिए परिवर्तित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के बाद लक्ष्मण-नेहरा या गंभीर नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!