Rinku Singh: बाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे। इस श्रृंखला में 26 वर्षीय खिलाड़ी का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था। रिंकू तीन मैचों की दो पारियों में केवल 2 रन ही बना सके थे। हालांकि इससे रिंकू (Rinku Singh) को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा। दरअसल पिछले कुछ समय से यूपी का ये होनहार खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पूर्व रिंकू सिंह ने डोमेस्टिक सर्किट में जमकर पसीना बहाया है। गैस सिलेंडर उठाने वाले के बेटे को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं। इसमें से एक पारी रणजी ट्रॉफी में आई थी, जब उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने 163 रन ठोके थे। आइए एक बार फिर उस पारी के बारे में चर्चा कर लेते हैं।
जब Rinku Singh के बल्ले से निकला 163 रन
दरअसल ये वाकया 20 नवंबर 2018 का है। रणजी ट्रॉफी चल रहा था। इसके तहत यूपी और सर्विसेज एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने पहली पारी में 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए आई यूपी की ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने धमाल मचा दिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 230 गेंदों का सामना करते हुए 163 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके व दो छक्के लगाए। इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 70.86 का रहा था। उनके अलावा प्रियम गर्ग ने भी 88 रनों की पारी खेली। साथ ही अक्शदीप नाथ ने 56 तो सुरेश रैना ने 41 रनों का योगदान दिया।
कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का परिणाम
बता दें कि सर्विसेज द्वारा पहली पारी में बनाए गए 260 रनों के स्कोर के जवाब में यूपी की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 535 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में जब सर्विसेज ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे, तब इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को उनकी 163 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।