Posted inक्रिकेट (Cricket)

इस वजह से रिंकू सिंह को किया गया अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, अब जाकर बड़ी वजह आई सामने

Rinku Singh

Rinku Singh Exclusion from SA T20I Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) की गैरमौजूदगी चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। लगातार एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में जगह बनाने वाले रिंकू को टीम से बाहर देख फैन्स हैरान हैं। चयनकर्ताओं ने कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स और हालिया आंकड़े इस फैसले की कई संभावित वजहों की ओर संकेत करते हैं।

Rinku Singh के बाहर होने पर उठे सवाल

Rinku Singh out of T20 World Cup 2026 reckoning? India's squad for SA  series hint of things to come

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी20 इंटरनेशनल औसत 40 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 160 के पार है, जो किसी भी फिनिशर के लिए शानदार प्रदर्शन माना जाता है। फिर भी उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज की टीम में शामिल नहीं किया गया। फैन्स का कहना है कि रिंकू को पिछले काफी समय से उचित मौके ही नहीं मिले हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह प्लेइंग इलेवन में थे, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। एशिया कप में भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का अवसर मिला। इतने सीमित मौकों के बावजूद उन्हें बाहर कर देने से सवाल उठना स्वाभाविक है।

निचले क्रम में सीमित अवसरों का प्रभाव

रिंकू आमतौर पर निचले क्रम में बैटिंग करते हैं, जहां खिलाड़ियों को बहुत कम गेंदें मिलती हैं और स्ट्राइक रेट बनाए रखना चुनौती होता है। पिछले सत्रह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से छह में उन्हें बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला। जिन चार पारियों में वह नाबाद लौटे, उनमें वह दस से चौदह गेंदों से ज्यादा नहीं खेल पाए। उनके नाम इस दौरान केवल एक पचास और एक तीस रन की पारी दर्ज हुई। यह आंकड़े बताते हैं कि उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का अवसर लगातार नहीं मिला।

घरेलू क्रिकेट में गिरती लय बनी चुनौती

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी रिंकू का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुसार नहीं रहा। चार मैचों में केवल एक पचास के अलावा उनके स्कोर बेहद कम रहे। चयनकर्ता घरेलू प्रदर्शन को काफी महत्व देते हैं और माना जा रहा है कि रिंकू की हालिया फॉर्म उनके खिलाफ गई। टी20 विश्व कप नजदीक होने की वजह से टीम प्रबंधन अब केवल उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है जो लगातार फॉर्म में हैं और मैच फिटनेस साबित कर रहे हैं।

निजी कारणों से ब्रेक की चर्चा तेज

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रिंकू को ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि उन्हें ब्रेक दिया गया है। खबरों के अनुसार वह जल्द ही शादी करने वाले हैं और उनकी मंगेतर समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह पहलू भी उनकी गैरमौजूदगी का संभावित कारण माना जा रहा है।

स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि रिंकू सिंह को बाहर रखने के पीछे कई कारण जुड़े हो सकते हैं जिनमें हालिया फॉर्म, कम अवसर, टीम कॉम्बिनेशन और निजी वजहें शामिल हैं। आने वाले समय में उनकी फॉर्म ही तय करेगी कि वह टी20 विश्व कप की रेस में फिर कितनी मजबूती के साथ वापसी कर पाते हैं।

ये भी पढ़े : पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर

FAQS

IND vs SA की टी20 सीरीज कब शुरू होगी?

9 दिसंबर 2025

रिंकू सिंह ने भारत के लिए कितने टी 20 मैच खेले हैं ?

35 मैच

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!