Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले यह टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को करीब डेढ़ महीने का आराम दिया गया था। अब भारतीय टीम पूरी तरह से तरोताजा होकर नए जोश के साथ उतरेगी।

आगामी श्रृंखला को लेकर भारत का दल 12 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगा। फिलहाल टीम के कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड खेलने पहुंचे हुए थे, जिन्हें अब नेशनल ड्यूटी पर जाना होगा। इसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम शामिल है। ये विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मैट में वापसी करते हुए दिखेंगे। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) उन्हें रिप्लेस करेंगे।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh की दलीप ट्रॉफी में हुई एंट्री

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले साल भारत के लिए टी20 व वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। दोनों फॉर्मैट में इस युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से सबको काफी प्रभावित किया। हालांकि यूपी के इस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में वह रेड बॉल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बेताब होंगे।

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में ऋषभ पंत के बाहर होने का रिंकू को काफी फायदा मिला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को पंत की जगह इंडिया बी में जगह दी गई है। ऋषभ का नाम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की टीम में चुना गया है। ऐसे में उनके जाने के बाद इंडिया बी में एक खिलाड़ी की जगह खाली हो गई। टीम मैनेजमेंट ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को सुनहरा मौका दिया है।

इस दिन शुरु होगा दूसरा राउंड

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला राउंड समाप्त हो चुका है। 5 सितंबर से इसकी शुरुआत हुई थी। पहले राउंड में इंडिया ए बनाम इंडिया बी और इंडिया सी बनाम इंडिया डी के बीच मुकाबला खेला गया था। इंडिया बी ने इंडिया ए को व इंडिया सी ने इंडिया डी को पराजित किया था।

Advertisment
Advertisment

दूसरे राउंड के मुकाबलों की अगर बात करें तो इसमें इंडिया ए का सामना इंडिया डी से व इंडिया बी का सामना इंडिया सी से होने वाला है। 12 सितंबर से दूसरे राउंड के मैचों की शुरुआत होगी।

 

यह भी पढ़ें: सिंगापुर के लिए चमका ये भारतीय खिलाड़ी, महज 45 रनों पर विपक्षी टीम को किया ढेर, चंद मिनटों में खत्म हो गया मैच, बने अनेकों रिकॉर्ड