Rinku Singh

Rinku Singh: अब से कुछ ही दिनों बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। भारतीय दल इसके लिए श्रीलंकाई सरजमीं पर पहुंच चुका है। बीते दिन गौतम गंभीर की अगुवाई में इस टीम का पहला अभ्यास सत्र भी रखा गया था।

हालांकि इस दौरान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालात अब ये है कि वह पूरी श्रृंखला से ही बाहर हो जाएंगे। उनके स्थान पर एक अन्य युवा बैटर को जिसने अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक ठोका था, उसे रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे से पहले Rinku Singh हुए चोटिल

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले साल टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 20 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। टी20 में बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 83.20 की औसत से 416 रन ठोके हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

इसे देखते हुए उनका नाम टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में रिजर्व प्लेयर के तौर पर था। वहीं आगामी श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में इस इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को जगह दी गई। हालांकि वह दौरे से पहले ही अभ्यास सत्र के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे। दरअसल रोहित जुगलान नाम के जर्नलिस्ट ने एक्स यानि ट्विटर के जरिए बताया कि रिंकू के पीठ में समस्या है। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा टीम में रिप्लेस

टीम इंडिया (Team India) 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट की चिंताएं जरूर बढ़ा दी होंगी। बता दें कि अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनके स्थान पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: अगरकर को फूटी आँख नहीं भाता ये खिलाड़ी, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, हमेशा निकाली दुश्मनी