Posted inक्रिकेट (Cricket)

रिंकू सिंह का सपना साकार, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू, सरफ़राज़ खान को करेंगे रिप्लेस

Rinku Singh
Rinku Singh

India vs New Zealand Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए कीवी टीम भारत का दौरा करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जो 1 नवंबर तक चलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा मुंबई में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत का एक खतरनाक बल्लेबाज टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकता है, जो अकेले अपने दम पर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को तबाह कर सकता है.

रिंकू सिंह को मिल सकता है टेस्ट में डेब्यू करने का मौका

जी हां, वह खूंखार बल्लेबाज कोई और नहीं, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह है. टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने के बाद, रिंकू अब टेस्ट क्रिकेट में कमाल दिखाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो, रिंकू सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. वे फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20I सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे टी20 मैच में रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था.

इसके अलावा, रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिंकू सिंह के रिकॉर्ड्स की बात करें तो, उन्होंने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 53.88 की औसत और 71.47 के स्ट्राइक रेट से 3179 रन बनाए हैं. इस दौरान रिंकू के बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 163* रन है. ऐसे में रिंकू सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं.

टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 बैटिंग पोजीशन के लिए रिंकू सिंह जैसे खूंखार बल्लेबाज की ही जरूरत है. उन्हें सरफ़राज़ खान की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि, रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर सुर्खियों में आए थे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच – 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
  • दूसरा टेस्ट मैच – 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, पुणे
  • तीसरा टेस्ट मैच – 1 नवंबर से 5 नवंबर, मुंबई

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने अभिमन्यु ईश्वरन को दिया बड़ा सरप्राइज, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा को करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!