रिंकू सिंह: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने तारे इन दिनों जगमगा रहे हैं। वो जहां जा रहे हैं अपनी छाप छोड़ रहे हैं। फिर चाहे वो आईपीएल हो या टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज। रिंकू सिंह ने आईपीएल में ऐसी बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा किया था जिसे देखने वाले बस देखते ही रहे।
इसके चलते रिंकू सिंह को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया में भी जगह दी गई। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब खबरें आ रही हैं कि रिंकू सिंह को एक और बढ़ी जिम्मेदारी दी गई। आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिंकू सिंह को बनाया जा सकता है उपकप्तान!
25 साल के रिंकू सिंह को सितंबर के महीने में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो (Hangzhou) में होगा। इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल किया है। BCCI ने अपनी दोनों ही टीमें एशियन गेम्स के लिए भेजने का फैसला कर लिया है।
एशियन गेम्स के लिए मैंस टीम का ऐलान हो गया है। जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। वहीं अब ये खबरें हैं कि एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया के किये रिंकू सिंह को उपकप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं रिंकू सिंह
25 साल के रिंकू सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश की घरेलू क्रिकेट लीग यूपी टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे। सुपर ओवर में मेरठ की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने एक बार फिर से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए करनेआए रिंकू सिंह ने पहले तो खूब डॉट गेंदें खेली मगर इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से फिर से तूफान मचा दिया।
टीम को नामुमकिन सी लग रही जीत को मुमकिन बना दिया। उन्होंने सुपर ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को असंभव सी जीत दिला दी। मेरठ की टीम ने मुकाबला 2 गेंदें रहते अपने नाम कर लिया। रिंकू ने 4 गेंदों पर 18 रनों की नाबाद पारी खेली खेल के टीम को जीत दिला दी।
एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
Also Read : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत की वर्ल्ड कप टीम घोषित, सूर्या को निकाला गया बाहर, धवन की वापसी