टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस वक्त T20 World Cup की टीम के साथ हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम T20 World Cup की मुख्य टीम में न देखकर सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए थे और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले के खिलाफ कैंपेन भी किया था।
लेकिन अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) से जुड़ी हुई एक दूसरी खबर आ रही है और उसके अनुसार, टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन्हें जल्द से जल्द मुख्य टीम के साथ जोड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले कुछ समय में रिंकू सिंह (Rinku Singh) बेहतरीन मैच फिनिशर के रूप में उभरे बाएं हाथ के आक्रमक बल्लेबाज रिंकू सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुख्य स्क्वाड में शामिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा रिंकू को एक फ्लॉप खिलाड़ी की जगह पर भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं। रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आ जाने से भारतीय टीम अधिक संतुलित हो जाएगी। न सिर्फ ये टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करेंगे बल्कि इसके अलावा ये फील्डिंग के दौरान भी भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
इस खिलाड़ी को रिपलेस कर सकते हैं रिंकू सिंह
बीते दिन 1 जून को भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 World Cup में अपना अभ्यास मैच खेला था और इस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। लेकिन टीम का एक खिलाड़ी बहुत ही बुरी तरह से एक्सपोज हुआ है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 6 गेदों में 4 रन बना पाए तो वहीं गेंदबाजी के दौरान भी इन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में इनकी जगह पर रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार है रिंकू सिंह का प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मैच फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रदर्शन की तो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 15 मैचों की 11 पारियों में 89.00 की औसत और 176.2 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रिंकू सिंह के इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इनके चयन की मांग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, धोनी ने जिसका करियर किया तबाह, उसने अचानक लिया संन्यास