Posted inक्रिकेट (Cricket)

Dhoni से बड़े फिनिशर निकले Rinku Singh, नंबर 5 पर आकर खेली नाबाद 108 रन की पारी

rinku singh

Rinku Singh: भारतीय टीम के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) उत्तर प्रदेश T20 लीग (UPT20 Leage) में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया है। गोरखपुर लायंस के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी टीम मेरठ माविरक्स को जिता दिया है। रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जिताया है।

UP T20 लीग में Rinku Singh ने काटा बवालDhoni से बड़े फिनिशर निकले Rinku Singh, नंबर 5 पर आकर खेली नाबाद 108 रन की पारी 1

दरअसल हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को हुआ। टीम इंडिया में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी जगह मिली है। जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में जगह मिली तो उनकी जगह पर काफी सारे सवाल उठ रहे थे लेकिन उन सभी सवालों के जवाब उन्होंने उप T20 लीग में शतक जड़कर दिए हैं।

7 चौके और 8 छक्कों के साथ Rinku Singh सिंह ने जड़ा शतक

यूपी T20 लीग का 11वा मुकाबला माविरक्स और गोरखपुर लायंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में गोरखपुर लायंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए जिसमें ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली।

ध्रुव जुरेल के अलावा छठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए निशांत कुशवाह ने 24 गेंदों में 37, जबकि आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शिवम शर्मा ने 14 गेंदों में नाबाद 25 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज मेरठ के गेंदबाजों के सामने कुछ खास नहीं कर सके।

रनचेज में Rinku Singh का आया तूफान

गोरखपुर लाइंस के द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की टीम संकट में नजर आ रही थी। मेरठ की टीम के मात्र 38 रनों के भीतर चार विकेट गिर गए थे और टीम ऐसा लग रहा था कि शायद इस मुकाबले को हर जाए।

लेकिन तभी मैदान पर कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) की एंट्री होती है और रिंकू सिंह (Rinku Singh) मात्र 48 गेंद में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से शतक जड़ देते हैं और टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटते हैं।

यह भी पढ़ें :BCCI को लगी करोड़ों रूपए की चपत, सरकार के एक फैसले से उड़ी दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड की नींद

बतौर कप्तान धोनी से आगे निकले Rinku Singh

गोरखपुर लायंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जमकर आलोचना हो रही थी। क्योंकि रिंकू सिंह(Rinku Singh) का फॉर्म भी अच्छा नहीं चल रहा था और एशिया कप (Asia Cup) में उन्हें जगह मिली तो उनके ऊपर भी काफी ज्यादा सवाल उठ रहे थे. लेकिन उन सभी सवालों के जवाब रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में दिए।

उन्होंने बतौर कप्तान न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि यह भी एक बार फिर से दिखाया कि क्यों T20 फॉर्मेट में मौजूद भारतीय टीम में उनसे बड़ा फिनिशर कोई नहीं है।

T20 में धोनी से बेहतर Rinku Singh के आंकड़े

भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बात की जाए तो रिंकू सिंह ने जब से टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है उनके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। रिंकू सिंह का औसत, स्ट्राइक रेट सब कुछ महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा है।

Rinku Singh ने भारत के लिए 33 T20 मुकाबले खेले हैं। कुल 24 पारियों में उन्होंने भारत के लिए 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 161.07 का है। Rinku Singh भारत के लिए तीन अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

वहीं अगर महेंद्र सिंह धोनी के भारत के लिए T20 में आंकड़े देखे जाएं तो उनका औसत 37.6 का है और स्ट्राइक रेट 126.14 का है। तो औसत और स्ट्राइक रेट दोनों मामलों में रिंकू सिंह धोनी से आगे हैं।

FAQs

रिंकू सिंह ने भारत के लिए T20 डेब्यू कब किया था?

रिंकू सिंह ने भारत के लिए T20 डेब्यू 18 अगस्त 2023 को किया था।

रिंकू सिंह की उम्र कितनी है?

रिंकू सिंह की उम्र 27 वर्ष है
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!