KKR

KKR: आईपीएल 2025 को लेकर इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। बता दें कि इस दौरान सभी 10 टीमों को केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूटी होगी। वहीं एक प्लेयर वह राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

ऐसे में इसको लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां अभी से ही शुरु कर दी हैं। बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इसके तहत अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। केकेआर रिंकू सिंह को तो वहीं आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसके अलावा भी कई सारे धुरंधर प्लेयर टीम से निकाले जाने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

रिंकू सिंह को रिलीज करेगी KKR

Rinku Singh

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के दौरान कमाल कर दिखाया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस टीम ने खिताब पर अपना कब्जा किया। बता दें कि केकेआर के नाम अब तीन ट्रॉफी हो गए हैं। हालांकि अगले सीजन में इस टीम की सिरदर्दी बढ़ने वाली है। दरअसल उन्हें केवल 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन या दुबारा अपनी टीम से खिलाने की छूट होगी। ऐसे में रिंकू सिंह उन खिलाड़ियों में से होंगे, जिसे यह टीम रिलीज करेगी।

ग्लेन मैक्सवेल भी होंगे आरसीबी से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के दौरान आरसीबी के लिए फ्लॉप साबित होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को यह टीम रिलीज कर सकती है। जिन 4 खिलाड़ियों को बेंगलुरु रिटेन करेगी, उसमें निश्चित तौर पर मैक्सवेल का नाम नहीं रहने वाला है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फ्रेंचाइजी से विस्फोटक बल्लेबाज को जितना खेलना था वह खेल चुके हैं। उनकी जगह यह टीम किसी युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है।

इन 7 खिलाड़ियों को भी दोनों टीमें निकालेंगी

इस साल के आखिर में आईपीएल 2025 को लेकर नीलामी का आयोजन किया जा सकता है। इस दौरान देश-विदेश के कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इससे पहले सभी टीमों को रिटेन व रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने को कहा जाएगा।

Advertisment
Advertisment

केकेआर और आरसीबी को रिंकू सिंह व ग्लेन मैक्सवेल के अलावा 7 और बड़े खिलाड़ियों को टीम से निकालना पड़ेगा। कोलकाता आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल सॉल्ट, सुनिल नरेन को रिलीज कर सकती है। वहीं बेंगलुरु रीस टॉपले, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, फाफ डुप्लेसिस, कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ टेस्ट और टी20 नहीं बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज का भी हुआ ऐलान, जानें कब-कहाँ और किस तारीख को खेलेंगे जाएंगे मैच