Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय टीम बीते दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेलने उतरी थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 42 रनों से अपने नाम कर लिया। जीत के साथ ही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया।

हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय खेमे से एक बेहद बुरी खबर सामने आई। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) मुकाबले के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह आगामी श्रीलंका दौरे से बाहर होने वाले हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ Rinku Singh को लगी गंभीर चोट

Rinku Singh

हरारे के मैदान पर बीते 14 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया (Team India) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई।

जिम्बाब्वे की बैटिंग के दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल ये 26 वर्षीय क्रिकेटर फील्डिंग करते हुए अपना टखना चोटिल कर बैठे। जब ये वाकया हुआ, तब टीम के फीजियो ने आकर मैदान पर रिंकू का इलाज किया। हालांकि इसके बाद भी वह दर्द से कराहते हुए नजर आए।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इंजरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ा दी होंगी। गौरतलब है कि ये युवा क्रिकेटर पिछले कुछ समय से टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। इसके अलावा बाएं हाथ के इस बैटर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए।

उनकी चोट को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि आगामी श्रीलंका दौरे से रिंकू बाहर हो सकते हैं। उनकी चोट भी काफी गंभीर लग रही थी। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जब तक कोई सूचना नहीं आ जाती, तब तक हमें इंतजार करना होगा।

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: संजू के बाद ज़िम्बाब्वे के लिए काल बना बिहार का लाल, विदेशी धरती पर रखा तिरंगे का मान, 42 रन के साथ भारत ने 4-1 से जीती सीरीज