IND vs BAN: अब से कुछ ही दिनों बाद भारत और बांग्लादेश बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहला मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी, वहीं नजमल हसन शांतो बांग्लादेश की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।
आगामी (IND vs BAN) सीरीज से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ये खबर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर आई है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनके पास अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का सुनहरा मौका रहेगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर ये कैसे होने वाला है।
Rinku Singh के लिए आई अच्छी खबर!
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के रूप में केवल एक ही ओपनर चुना है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाला उनका जोड़ीदारी कौन रहने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि संजू सैमसन दूसरे ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं।
हालांकि अब एक बड़ी मीडिया संस्थान के हवाले से जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर यह प्रयोग करने को काफी इच्छुक हैं। आगामी सीरीज में फैंस को ये नजारा देखने को मिल सकता है। बता दें कि रिंकू ने इससे पहले भारत के लिए कभी भी ओपनिंग नहीं की है। ऐसे में उनके लिए भी यह एक अलग अनुभव रहेगा।
23 टी20 मुकाबलों का है अनुभव
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारत के लिए अब तक 23 टी20 व 2 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। टी20 में उनके नाम 418 रन दर्ज है। रिंकू का इस फॉर्मैट में औसत 59.71 का रहा है। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यूपी के इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट है। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 174.16 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर उनसे सबको काफी उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करें।