Rinku Singh Replaces this Player : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नज़र अब सीरीज के बचे बाकि मुक़ाबले जीतने पर हैं।
भारतीय टीम होबार्ट में होने वाले मुक़ाबले के लिए टीम में बदलाव कर सकती हैं। इस मैच में भारतीय टीम रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में शामिल कर सकती हैं। भारतीय टीम तीसरे टी 20 मैच के लिए शिवम दुबे को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की जगह रिंकू (Rinku Singh) को टीम में शामिल कर सकती हैं। आइये जानते हैं किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ?
इस खिलाड़ी की जगह लेंगे रिंकू सिंह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी 20 मैच होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती हैं। इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं। रिंकू (Rinku Singh) टीम में शामिल होने के बावजूद प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए हैं।
उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी 20 मुक़ाबला 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था। जहां उन्होंने जीत का चौका लगाकर टीम को चैंपियन बनाया था। रिंकू (Rinku Singh) ने आईपीएल में केकेआर और इंटरनेशनल टी 20 मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं और पिछले मैच में तिलक वर्मा के फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
आईपीएल और टी 20 इंटरनेशनल में Rinku Singh का प्रदर्शन
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अब तक 34 टी20I मैचों में 571 रन बनाए हैं। उनका औसत 42.31 और स्ट्राइक रेट 161.77 है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 रन रहा है और उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 58 मैचों में 1099 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.53 और स्ट्राइक रेट 145.18 है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन है और उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
जितेश और अर्शदीप को भी मिल सकता हैं मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी 20 मुक़ाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ साथ तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया जा सकता हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को हर्षित राणा और संजू सैमसन की जगह शामिल किया जा सकता हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। हर्षित राणा ने भले बल्ले से 35 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो , लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। तो ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता हैं।
वही जितेश शर्मा जो टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं , उन्हें संजू सेमसन की जगह टीम में मौका मिल सकता हैं। जितेश ने डोमेस्टिक और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया हैं और उनको टीम में बतौर फिनिशर भी प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती हैं।
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की वापसी की उम्मीदें
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब तक टीम इंडिया के हक़ में कोई नतीजा नहीं मिला हैं। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब नजरें 2 नवंबर को होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 मैच पर हैं, जहां भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
यह मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज में संतुलन कायम रखने के लिए भारत को इस बार सही टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतरना होगा। विशेष रूप से बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी में बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि टीम मजबूत प्रदर्शन कर सके और सीरीज में वापसी की राह पकड़ सके।
तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), रिंकू सिंह , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती ,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,4,4,4…. CSK के फ्लॉप बल्लेबाज दीपक हुड्डा रणजी में चमके, 293 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी
FAQS
तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह किस खिलाड़ी की जगह शामिल किए जा सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच कब होगा?