Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली से भी खतरनाक निकला रिंकू सिंह का बेस्ट फ्रेंड, UP टी20 लीग के 3 मैचों में जड़ डाले लगातार 3 शतक, तोड़े सारे विश्व रिकॉर्ड

कोहली से भी खतरनाक निकला रिंकू सिंह का बेस्ट फ्रेंड, UP टी20 लीग के 3 मैचों में जड़ डाले लगातार 3 शतक, तोड़े सारे विश्व रिकॉर्ड 1

रिंकू सिंह Rinku Singh: टीम इंडिया अभी श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) खेल रही है। वहीं, भारत में इस समय एक लीग ने धूम मचाई हुई है जिसका नाम UP T20 लीग है। उत्तर प्रदेश में खेली जा रही पहली बार UP T20 लीग में कई बल्लेबाजों ने धमाल मचा के रखा है। UP टी20 लीग में अबतक हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं।

जबकि इस लीग में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी खेल रहे हैं। वहीं, UP टी20 लीग में रिंकू सिंह की टीम टीम के एक खिलाड़ी ने धमाल मचा के रखा है और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रिंकू सिंह के टीम मेट ने मचाया धमाल

कोहली से भी खतरनाक निकला रिंकू सिंह का बेस्ट फ्रेंड, UP टी20 लीग के 3 मैचों में जड़ डाले लगातार 3 शतक, तोड़े सारे विश्व रिकॉर्ड 2

UP टी20 लीग में तबातड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह मेरठ मैवरिक्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं और रिंकू सिंह ने अबतक इस लीग में धमाल मचाया है। लेकिन UP टी20 लीग से एक बड़ा नाम सामने आया है और यह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह के बेस्ट फ्रेंड हैं। बता दें कि, मेरठ मैवरिक्स टीम के शानदार बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने UP लीग में धमाल मचाए हुए हैं।

मेरठ मैवरिक्स की तरफ से स्वास्तिक चिकारा ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोकने के मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। स्वास्तिक चिकारा की बल्लेबाजी का दीवाना रिंकू सिंह भी हो गए हैं।

तीन मैचों में लगातार 3 शतक

UP टी20 लीग में हमें कई बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो की अपने प्रदर्शन से रातों रात स्टार बन गए हैं। उसमें सबसे बड़ा नाम सामने मेरठ मैवरिक्स टीम के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा का। बता दें कि, स्वास्तिक चिकारा ने टी20 फॉर्मेट में शतकों की झड़ी लगा दी है। स्वास्तिक चिकारा ने UP टी20 लीग में कानपुर के खिलाफ अपने पहला शतक जड़ा था और नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।

जबकि इसके बाद उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में दो शतक जड़कर टी20 फॉर्मेट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। स्वास्तिक चिकारा अबतक इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, अबतक स्वास्तिक चिकारा इस लीग में 31 चौके और 17 छक्के लगा चुके हैं।

Also Read: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला, तो इस टीम को होगा बड़ा फायदा, सीधा खेलेगी फाइनल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!