Rinku Singh: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में एक जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। लेकिन उस टीम की मेन 15 सदस्यीय स्क्वाड में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम नहीं शामिल था।
मगर अब खबरें आ रही है कि बोर्ड ने उनका नाम भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर लिया है। मगर उनकी वजह से एक दूसरे बल्लेबाज का पत्ता कटने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की एंट्री किस बल्लेबाज की जगह होने वाली है।
इस बल्लेबाज की जगह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं Rinku Singh
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। उस दौरान बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मेन टीम में रखा गया था। वहीं चार खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर थे और उन्हीं में से एक नाम रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी था।
लेकिन अब खबर आ रही है कि बोर्ड ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मेन टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया है और उन्हें शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह शामिल किया जाएगा, जोकि आईपीएल 2024 में बीते कुछ मुकाबलों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
टीम इंडिया से कट सकता है शिवम दुबे का पत्ता
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 के बीते कुछ मुकाबलों में शिवम दुबे के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को शामिल करने का फैसला किया है। बोर्ड का मानना है कि अगर दुबे फॉर्म में नहीं है और न ही वह गेंदबाजी कर रहे हैं तो उनसे बेहतर विकल्प रिंकू हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन 25 मई से पहले टीम में संशोधन किया जा सकता है। ऐसे में काफी आसार हैं कि शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) की एंट्री हो सकती है। साथ ही इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि बीते कुछ मैचों में दुबे का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन
बताते चलें कि इस आईपीएल सीजन शिवम दुबे ने 14 मैचों में 162.29 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं, जोकि काफी अच्छा है। लेकिन बीते 5 मैचों से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अपने अंतिम 5 मैचों में वह 2 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। जबकि बाकि 3 बार उन्होंने महज 18, 21 और 7 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके बाहर जाने के काफी आसार हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: प्लेऑफ में पहुंची RCB तो भावुक हुए विराट, फूट-फूटकर लगे रोने, अनुष्का भी नहीं रोक पाई अपने आंसू