Rishabh Pant apology on 2-0 Lost : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच समाप्त हुई टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए दर्दनाक रही। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट की करारी हार के साथ टीम इंडिया ने 0-2 से सीरीज गंवा दी। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय फैंस से माफी मांगी।
उनका कहना था कि टीम और वह स्वयं उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन वह जल्द ही मजबूत होकर वापसी करेंगे। पंत के इस भावनात्मक संदेश ने खिलाड़ियों की निराशा और टीम की वर्तमान चुनौतियों को स्पष्ट कर दिया।
टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में भारतीय टीम किसी भी मोर्चे पर प्रभाव छोड़ने में विफल रही। पहले टेस्ट में 30 रन की हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन जैसे रिकॉर्ड अंतर से हार मिली।
यह अंतर टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हारों में शामिल हो गया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम लय और संयम बरकरार नहीं रख सकी। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण नहीं खेल सके, जिसके चलते पंत ने टीम की कमान संभाली, लेकिन कप्तान के रूप में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा।
Rishabh Pant की आलोचना और खराब फॉर्म
इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दो टेस्ट मैचों में वह कुल मिलाकर सिर्फ 49 रन ही जोड़ सके। गुवाहाटी टेस्ट में जिस तरह उन्होंने अपना विकेट गंवाया, वह काफी चर्चा और आलोचना का विषय बना।
उनके शॉट चयन को लेकर लगातार सवाल उठे और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा कि पंत को दर्शकों से ज्यादा टीम के लिए खेलना चाहिए। बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी करते हुए भी वे दबाव में दिखाई दिए और कई बार अपने खिलाड़ियों पर नाराज़ होते हुए नज़र आए। यह सीरीज उनके खेल और कप्तानी के तौर पर पूरी तरह फ्लॉप रही।
पंत का भावुक संदेश और माफ़ी
हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए फैंस से माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम ने पिछले दो हफ्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और यह सभी के लिए निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि टीम हमेशा भारत को गौरवान्वित करने और करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करती है, लेकिन इस बार वे असफल रहे।
पंत ने कहा कि खेल हमेशा सीखने और आगे बढ़ने का मौका देता है और टीम इसी सोच के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीम इंडिया जल्द ही मजबूती के साथ वापसी करेगी।
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 27, 2025
आगे की राह और उम्मीदें
इस हार ने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह को भी कठिन बना दिया है। टीम अब अगले दस महीने तक कोई टेस्ट नहीं खेलेगी, ऐसे में खिलाड़ियों के पास अपनी गलतियों से सीखने और बेहतर तैयारी का अवसर होगा। पंत ने स्पष्ट किया कि भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और टीम अपनी क्षमता से भली-भांति परिचित है।
आने वाला समय टीम के लिए आत्ममंथन और पुनर्गठन का होगा, ताकि अगली चुनौती के लिए वह खुद को तैयार कर सके। भारतीय फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि यह हार टीम को और अधिक मजबूत बनाएगी और जल्द ही उनका मनोबल जीत के साथ लौटेगा।
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तिलक वर्मा का भौकाल, 151 रन की खेली पारी, जड़े 14 चौके 10 छक्के