पंत-अर्शदीप की वापसी, तो इस खिलाड़ी पर भी गिरी गाज़, पाकिस्तान मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का कल 5वां मुकाबला खेला जाएगा। कल होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।

लेकिन अब क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। इसके लिए टीम ने प्लेयर्स का सलेक्शन कर लिया है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।

इंडिया- पाकिस्तान के बीच में दुबई में खेला जाएगा मुकाबला

पंत-अर्शदीप की वापसी, तो इस खिलाड़ी पर भी गिरी गाज़, पाकिस्तान मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! 2

भारत और पाकिस्तान मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। पाकिस्तान करो या मरो वाली स्थिती में है क्योंकि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। अगर पाकिस्तान की टीम भारत से हारती है तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हालांकि टीम इंडिया जीतने की पूरी कोशिश करेगी और सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। टीम इंडिया साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से कल मैदान में उतरेगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स

ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी दमदार प्लेइंग 11 भी तय कर ली है। टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

वहीं इसके अलावा श्रेयस अय्यर का चौथे नंबर पर खेलन लगभग तय माना जा रहा है जबकि केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। वहीं हर्षित राणा को भारत पाकिस्तान मुकाबले के लिए ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है।

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है। अभी तक टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।