Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऋषभ पंत बने भारत के 38वें टेस्ट कप्तान, जानें अब तक किसका रिकॉर्ड रहा है सबसे बेस्ट

ऋषभ पंत बने भारत के 38वें टेस्ट कप्तान, जानें अब तक किसका रिकॉर्ड रहा है सबसे बेस्ट

Rishabh Pant 38th Test Captain of India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर काफी समय से संशय बना हुआ था, क्योंकि वो कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में इंजरी का शिकार हो गए थे।

अब दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को भारत (India) की कमान सौंपने का फैसला बीसीसीआई ने किया है।

गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए India के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

ऋषभ पंत बने India के 38वें टेस्ट कप्तान, जानें अब तक किसका रिकॉर्ड रहा है सबसे बेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत (India) की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और इसके बाद उन्हें गर्दन में समस्या होने लगी और फिर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद, उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा और फिर बीसीसीआई ने जानकारी दी कि गिल अब कोलकाता टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।

तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि शायद शुभमन गिल अब दूसरे टेस्ट के लिए फिट ना हो पाएं। हालांकि, भारतीय खेमे ने आखिरी समय तक इंतजार किया और इसी वजह से गिल भी गुवाहाटी पहुंचे। लेकिन शुक्रवार (21 नवंबर) को बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी कि शुभमन अब दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे और अपनी चोट के आगे के मूल्यांकन के लिए उन्हें मुंबई जाएंगे।

बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया,

“दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी थी और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। वह 19 नवंबर, 2025 को गुवाहाटी पहुंचे । दुर्भाग्य से, वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे और अपनी चोट की आगे की जांच के लिए मुंबई जाएंगे।”

भारत (India) के 38वें टेस्ट कप्तान के रूप में ऋषभ पंत गुवाहाटी में आएंगे नजर

कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के मैच के बीच में बाहर होने के कारण ऋषभ पंत ने कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई थी लेकिन अब वो गुवाहाटी में टीम इंडिया (Team India) के 38वें टेस्ट कप्तान के रूप में उतरेंगे। बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है कि गिल की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

ऋषभ पंत अब उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें टेस्ट में भारत (India) की कमान संभालने का मौका मिला है। पंत भी लीडर के रूप में जिम्मेदारी संभालने को उत्साहित होंगे।

विराट कोहली हैं भारत (India) के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

भारत (India) के लिए टेस्ट में कई बड़े खिलाड़ी कमान संभाल चुके हैं लेकिन उसमें से कुछ को सफलता हासिल हुई, जबकि कुछ को निराशा का ही सामना करना पड़ा है। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के अगर सबसे सफल कप्तान की बात करें तो विराट कोहली का नाम आता है।

कोहली ने 2014 से लेकर 2022 तक 68 मैचों में भारत (India) की कप्तानी की और इस दौरान 40 में जीत हासिल की और 17 में हार का सामना किया, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 58.82 रहा।

टेस्ट में अब तक India की कमान संभाल चुके सभी कप्तानों के रिकॉर्ड पर एक नजर

कप्तान स्पैन मैच जीत हार ड्रॉ रद्द/टाई जीत %
शुभमन गिल 2025–2025 8 4 3 0 1 50.00
जसप्रीत बुमराह 2022–2025 3 1 2 0 0 33.33
रोहित शर्मा 2022–2024 24 12 9 0 3 50.00
केएल राहुल 2022–2022 3 2 1 0 0 66.66
अजिंक्य रहाणे 2017–2021 6 4 0 0 2 66.66
विराट कोहली 2014–2022 68 40 17 0 11 58.82
महेंद्र सिंह धोनी 2008–2014 60 27 18 0 15 45.00
अनिल कुंबले 2007–2008 14 3 5 0 6 21.42
वीरेंद्र सहवाग 2005–2012 4 2 1 0 1 50.00
राहुल द्रविड़ 2003–2007 25 8 6 0 11 32.00
सौरव गांगुली 2000–2005 49 21 13 0 15 42.85
सचिन तेंदुलकर 1996–2000 25 4 9 0 12 16.00
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1990–1999 47 14 14 0 19 29.78
कृष्णमाचारी श्रीकांत 1989–1989 4 0 0 0 4 0.00
रवि शास्त्री 1988–1988 1 1 0 0 0 100.00
दिलीप वेंगसरकर 1987–1989 10 2 5 0 3 20.00
कपिल देव 1983–1987 34 4 7 1 22 11.76
गुंडप्पा विश्वनाथ 1980–1980 2 0 1 0 1 0.00
बिशन सिंह बेदी 1976–1978 22 6 11 0 5 27.27
सुनील गावस्कर 1976–1985 47 9 8 0 30 19.14
एस. वेंकटराघवन 1974–1979 5 0 2 0 3 0.00
अजीत वाडेकर 1971–1974 16 4 4 0 8 25.00
चंदू बोर्डे 1967–1967 1 0 1 0 0 0.00
मंसूर अली खान पटौदी 1962–1975 40 9 19 0 12 22.50
नारी कॉन्ट्रैक्टर 1960–1962 12 2 2 0 8 16.66
जी.एस. रामचंद 1959–1960 5 1 2 0 2 20.00
पंकज रॉय 1959–1959 1 0 1 0 0 0.00
दत्ता गायकवाड़ 1959–1959 4 0 4 0 0 0.00
हेमू अधिकारी 1959–1959 1 0 0 0 1 0.00
पॉली उमरीगर 1955–1958 8 2 2 0 4 25.00
गुलाम अहमद 1955–1959 3 0 2 0 1 0.00
वीनू मांकड़ 1955–1959 6 0 1 0 5 0.00
विजय हजारे 1951–1953 14 1 5 0 8 7.14
लाला अमरनाथ 1947–1952 15 2 6 0 7 13.33
नवाब पटौदी (सीनियर) 1946–1946 3 0 1 0 2 0.00
विजयनगरम (विज्जी) 1936–1936 3 0 2 0 1 0.00
सीके नायडू 1932–1934 4 0 3 0 1 0.00

FAQs

ऋषभ पंत को गुवाहाटी टेस्ट के लिए इंडिया का कप्तान क्यों बनाया गया है?
ऋषभ पंत को गुवाहाटी टेस्ट के लिए इंडिया का कप्तान शुभमन गिल के बाहर होने के कारण बनाया गया है।
भारत के लिए अब तक टेस्ट में सबसे सफल कप्तान कौन रहा है?
भारत के लिए अब तक टेस्ट में सबसे सफल कप्तान विराट कोहली रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बदल गया टीम इंडिया का शेड्यूल, दिसंबर में अब श्रीलंका से होगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!