Rishabh Pant on Test Loss : कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा, जिसने न सिर्फ उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को झटका दिया बल्कि टीम की कमजोरियों को भी उजागर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 153 रन पर सिमटने के बावजूद दूसरी पारी में 123 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली और भारत के सामने 124 रनों का आसान-सा लक्ष्य रखा।
लेकिन इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और सिर्फ 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने सिर्फ 9 विकेट गंवाए थे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आ सके। उनकी गैरहाज़िरी टीम पर भारी पड़ी और भारतीय पारी आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने मैच 30 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी नाराज़गी साफ तौर पर ज़ाहिर की। उन्होंने टीम के पतन के लिए दो खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ऐसी गलतियाँ बड़े मैचों में भारी पड़ती हैं। पंत (Rishabh Pant) की यह बयानबाज़ी अब टीम के लिए दूसरे टेस्ट से पहले नए सवाल खड़े कर रही है।
Rishabh Pant का मैच के बाद गुस्सा फूटा, 2 खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की हार से साफ तौर पर हताश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि भारत मुकाबला अपने नियंत्रण में ले चुका था, लेकिन लगातार होने वाली बल्लेबाजी गलतियों ने दक्षिण अफ्रीका को वापसी का रास्ता दे दिया। पंत ने उन दो खिलाड़ियों का भी ज़िक्र किया जिन्होंने अहम मौकों पर गैर-ज़रूरी शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए और टीम को मुश्किल में डाल दिया।
पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि लक्ष्य छोटा था और टीम को इसे आसानी से हासिल करना चाहिए था, लेकिन दबाव झेलने में नाकामी बड़ा कारण बनी। उन्होंने यह भी माना कि सुबह टेम्बा बावुमा और बॉश की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया, जबकि पिच ऐसी थी जहाँ 120 रन भी चुनौती साबित हो सकते थे।
अपने बयान में पंत ने साफ संकेत दिया कि ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल के गलत शॉट चयन ने टीम की स्थिति बिगाड़ी, वहीं कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना और दूसरी पारी में बल्लेबाजी न कर पाना भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को और कमजोर कर गया। पंत (Rishabh Pant) ने अंत में भरोसा जताया कि टीम अपनी गलतियों से सीखते हुए दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करेगी।
30 रन की बढ़त के बावजूद 30 रन से हारा भारत
पहली पारी में 30 रनों की लीड लेने के बाद भी भारत दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गया और दक्षिण अफ्रीका की सटीक गेंदबाज़ी के आगे 30 रन की हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 124 रनों का आसान लक्ष्य मिला। लेकिन दबाव के माहौल में भारतीय बल्लेबाज संयम नहीं रख पाए और दो सत्रों के भीतर पूरी टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई।
टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने तेज शुरुआत के बाद जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। रवींद्र जडेजा 18 और ध्रुव जुरेल 13 रन बना सके, जबकि ऋषभ पंत, केएल राहुल और कुलदीप यादव कोई खास योगदान नहीं दे पाए। कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते मैदान पर नहीं उतरे, जिससे बल्लेबाजी गहराई और कमजोर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की जीत में साइमन हार्मर ने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई, जबकि मार्को जेनसन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े : IND vs SA: अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हराया, कोच गंभीर की ये बेवकूफी बनी हार की वजह