ऋषभ पंत (Rishabh Pant): वर्ल्डकप 2023 का समापन हो चुका है और अब पूरा विश्व IPL 2024 के रंग में रंगने की तैयारी कर रहा है। बीते दिनों खबर आई थी कि, बीसीसीआई मैनेजमेंट दिसंबर महीने में IPL 2024 की नीलामी को आयोजित कर सकती है। इस बार की आईपीएल नीलामी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आईपीएल नीलामी में सभी टीमों का ध्यान अपने स्क्वाड को फुल फिल करने के ऊपर होने वाला है।
उन्हीं आईपीएल टीमों में से एक है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स सबसे बदनसीब टीमों में से एक है और यह टीम आज भी अपनी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्रदर्शन में सुधार के लिए कई बार अपने कप्तानों और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया है। इन दिनों टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
दिल्ली कैपिटल्स के संतुलन को बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कड़े फैसले ले सकते हैं और इसके साथ ही वो टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मनीष पांडे और सरफराज खान को बाहर कर सकते हैं।
मनीष पांडे-सरफराज खान को टीम से बाहर कर सकते हैं पंत

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब से टीम की कमान अपने कंधों में संभाली थी तभी से टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है, लेकिन चोट की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले पाए और उनकी गैरहाजिरी में डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गई थी।
मगर अब ऐसी संभावनाएं हैं कि, ऋषभ पंत IPL 2024 में एक बार फिर से आईपीएल में वापसी करते हुए दिखाई देंगे और वो अपनी टीम से मनीष पांडे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सत्र में अपनी टीम के लिए बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम से बाहर कर सकते हैं।
इन 6 खिलाड़ियों को भी किया जाएगा बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant), मनीष पांडे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के अलावा भी अन्य 6 खिलाड़ियों को दिल्ली की टीम से बाहर कर सकते हैं।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, ऋषभ पंत आगामी आईपीएल सीजन के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से यश धुल, प्रियम गर्ग, विकी ओत्सवाल, प्रवीण दुबे और कमलेश नगरकोटी और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – अगर ये भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल रहा होता फाइनल मुकाबला, तो भारत ही बनता वर्ल्ड चैंपियन