Rohit Sharma: T20 World Cup 2024 का बिगुल बज चुका है और भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून के दिन न्यूयॉर्क के मैदान में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई की चयन समिति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 15 सदस्य टीम का ऐलान किया था। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह खबर चल रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर ओपनर विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल नहीं बल्कि एक अन्य ही खतरनाक बल्लेबाज दिखाई दे सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक उसे खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो चुके हैं।
इस वजह से विराट-यशस्वी नहीं करेंगे ओपनिंग
अगर T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली या फिर यशस्वी जयसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आते हैं, तो फिर टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना बहुत मुश्किल है। इसी वजह से मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों को ओपनिंग ना भेजने का मन बना सकती है।
कहा जा रहा है कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन की भूमिका में नजर आएंगे जबकि शिवम दुबे की वजह से यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना मुश्किल है। शिवम दुबे न सिर्फ नंबर चार या पांच पर खतरनाक बल्लेबाजी करने में सक्षम है बल्कि इसके अलावा वह उपयोगी तेज गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं।
Rishabh Pant कर सकते हैं Rohit Sharma के साथ ओपनिंग
अगर मैनेजमेंट विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करती है तो फिर उनकी जगह पर टीम इंडिया के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है।
ऋषभ पंत इस समय बहुत ही खतरनाक फॉर्म में है और आईपीएल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है इसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने शानदार अर्थशास्त्रीय पारी खेली थी।
कुछ इस प्रकार का है ऋषभ पंत का प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की तो एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इनका प्रदर्शन बहुटी ही बेहतरीन रहा है। ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए अब तक 5 मैचों में एक ओपनर के तौर पर नजर आ चुके हैं और इसमें इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ऋषभ पंत ने 5 मैचों की 5 पारियों में 136.53 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – वार्मअप मैच के बाद रिंकू को मिला सरप्राइज, रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किया शामिल, इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह दे रहे मौका